यदि आप भी हरिद्वार आए हैं, और ठहरने के लिए कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे है, तो हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि जैन धर्मशालाएं कहां-कहां स्थित है।
1- Shree Chintamani Parasnath Jain Dharmshala- श्री चिंतामणि पारसनाथ जैन धर्मशाला
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री चिंतामणि पारसनाथ जैन श्वेतांबर धर्मशाला में आपके रहने और खाने के विशेष प्रबंध किए जाते हैं। यह धर्मशाला सिर्फ जैन लोगों के लिए ही है। यहां पर आपको दो से चार बेड वाले रूम मिल जाएंगे। पार्किंग के लिए यहां बड़ा पार्किंग लोन बना हुआ है, ठंड के हिसाब से नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। खाने के लिए यहां भोजनशाला बनी हुई है, जहां आपको ब्रेकफास्ट, लंच और खाने की सुविधा मिल जाएंगी।
पता – Near Chintamani Parasnath Jain Swetamber Mandir,Bhupatwala, Rishikesh Road, Haridwar, Uttarakhand,249410
Rooms in this Dharamshala:
Nahar Bhawan : Attached Non A/C Room @ Rs.800 : Capacity 4 Person
Nahar Bhawan : Attached A/C Room @ Rs.1500 : Capacity 4 Person
Atithi Gruh : Attached Non A/C Room @ Rs.500 : Capacity 2 Person
Attached Non AC Hall @ Rs.1100 : Capacity 15 Person | Note – 1 Lat/Bath
Attached Non AC Hall @ Rs.2400 : Capacity 15 Person | Note – 1 Lat/Bath
Attached Non AC Hall @ Rs.2000 : Capacity 25 Person | Note – 2 Lat/Bath
Attached AC Hall @ Rs.4000 : Capacity 25 Person | Note – 2 Lat/Bath
Bhojanshala Timings and rules:
Breakfast : 8.30 am to 9.00 am @ (As Per Your Choice Donation)
Lunch : 12.30 pm to 1.30 pm @ (As Per Your Choice Donation)
Dinner : 5.00 pm to As Per Panchang @ (As Per Your Choice Donation)
2- सुखधाम भवन
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 8.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुखराम भवन धर्मशाला में आपको रहने के लिए बिल्कुल साफ सफाई वाले रूम मिल जाएंगे। यहां पर आपको एसी और नॉन एसी वाले रूम अटैच बाथरूम के साथ मिल जाएंगे, ठंड के हिसाब से रूम में हीटर और नहाने के लिए गीजर की भी सुविधा उपलब्ध है। आपकी सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए यहां पर 24*7 सिक्योरिटी के साथ पूरा परिसर सीसीटीवी coverage में है। पूरी धर्मशाला एक तरह से आपको लग्जरी होटल का एहसास कराती है। खाने के लिए पास में ही कैंटिन की सुविधा है, जहां आपको शुद्ध जैन भोजन मिल जाएगा।
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सकल जैन समाज द्वारा संचालित जैन धर्मशाला आपके ठहरने के लिए काफी अच्छी है। यहां पास में ही जैन समाज का प्राचीन मंदिर स्थित है, धर्मशाला के आसपास आपको पैदल टहलने के लिए बहुत सारी जगह मिल जाएगी। यहां पर आपको भोजन अच्छी क्वालिटी और हाइजिन मेंटेन के साथ मिल जाएगा। साफ सफाई के साथ यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
पता – Near Jain Mandir, Motichur, Haridwar, Uttarakhand,249411
4- दिगम्बर जैन धर्मशाला
यह धर्मशाला हरिद्वार रेलवे स्टेशन से काफी नजदीकी स्थित है, जहां से रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 500 मीटर है। यहां पर आदिनाथ भगवान का कांच से सुसज्जित एक विशाल मंदिर बना हुआ है। अगर आप फैमिली के साथ यहां आए हैं, तो पास में ही नवनिर्मित धर्मशाला बनी है, जहां रुकने के लिए आपको कमरे मिल जाएंगे। भोजन के लिए आपको थोड़ी दूर पर स्थित रेस्टोरेंट मिल जाएगा, साथ ही पार्किंग और cctv की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है।
पता – Laltarowpul, Near Gurudwara, Haridwar, Uttarakhand,249401
5- श्री वर्धमान जैन धर्मशाला
हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 7.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री वर्धमान जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपके ठहरने के लिए विशेष प्रबंध करती है। धर्मशाला के पास में ही भगवान महावीर स्वामी जी का मंदिर बना हुआ है। धर्मशाला में आपके रुकने के लिए दो बेड वाले रूम और कॉमन रूम मिल जाएंगे, ठंड के हिसाब से नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधाएं भी उपलब्ध है। भोजन के लिए एक भोजनशाला क्षेत्र बना हुआ है, जहां आपको शुद्ध सात्विक जैन भोजन मिल जाएगा।
पता – Near Vardhman Jain Mandir, Roop sweet, Sector 14, Bhel Area, Haridwar, Uttarakhand,249410
तो दोस्तों जब भी आप हरिद्वार जाएं तो इन धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा, और कमेंट करके हमें बताइएगा, कि आपको ये जानकारी कितनी उपयोगी साबित हुई, साथ ही आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ये भी जरूर साझा करें।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.