Donate us
December 21, 2024

Jain Dharamshala In Jodhpur:जोधपुर में स्थित जैन धर्मशाला

0
Jain Dharamshala in Jodhpur- जोधपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

Jodhpur Jain Dharamshala:

अगर आप जोधपुर घूमने जा रहे हैं तो आपको ठहरने के लिए होटल धर्मशाला या गेस्ट हाउस की जानकारी होना जरूरी है। तो आज के लेख में आपको बताते हैं, कि यहाँ पर कौन कौन सी जैन धर्मशालाएँ है जहाँ पर आप ठहर सकते हैं।

1- Shri Nilwarn Parshvnath Jain Muhtaji Dharamshala

जोधपुर के लावरान में बनी हुई ये धर्मशाला यहाँ के स्थानीय रेलवे स्टेशन के बहुत नजदीक है। यहाँ पर आपको सुविधानुसार कमरे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। यहाँ पर खाने की भी सुविधा उपलब्ध है। यदि आप बीमार हैं, तो पास के medical store से आपको दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। Trust द्वारा संचालित इस जैन धर्मशाला में आप मात्र ₹60 में पेट भरकर खाना खा सकते हैं। यहाँ आस पास घूमने की काफी अच्छी जगह है, और पार्किंग की भी सुविधा है। और यहाँ आपको मुफ्त वाइ फाइ भी मिलेगा, तो बिना रोक टोक आप मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं।

Address: Shri Parshvnath Jain Mandir Trust, Near Nagori Gate, Bhadwasiya, Jodhpur, Rajasthan, 342006

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Only For Jain Samaj)
  • Double Bed
  • AC
Rs.896.00

2- बेरु बाग जैन धर्मशाला

यह सरदारपुरा, जोधपुर में स्थित है। यहाँ आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे मिल जाते हैं। ट्रेन से सफर करके जयपुर जाने वालों के लिए यह धर्मशाला रेलवे स्टेशन से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है। मौसम के अनुसार यहाँ आपको नहाने और पीने के पानी की सुविधा दी जायेगी। क्योंकि यह एक जैन धर्मशाला है, तो यहाँ खाने की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। यहाँ आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है। यह धर्मशाला ट्रस्ट के द्वारा संचालित है तो इसका किराया भी ज़्यादा नहीं है। यहाँ पर एसी कमरे ₹250 प्रतिदिन और नॉन एसी कमरे ₹150 प्रतिदिन के हिसाब से दिए जाते हैं। जो लोग शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं यह जगह उनके लिए सबसे अच्छी है। यदि आप जोधपुर घूमने का मन बनाकर जा रहे हैं, तो यह जगह जोधपुर की मशहूर इमारतों के काफी पास है। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो आपको आस पास के garage और लोकल transport का सहारा लेना पड़ सकता है।

पता 1st C Rd, Sardarpura, Jodhpur, Rajasthan 342003, India

3- श्री दिगंबर जैन धर्मशाला

श्री दिगंबर जैन धर्मशाला रतनाडा जोधपुर में स्थित है। ये धर्मशाला जोधपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 2 मिनट की पैदल दूरी पर है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे आपके सुविधानुसार उपलब्ध हो सकते हैं। यहाँ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, धर्मशाला में भोजनालयों की सुविधा भी है जहाँ पर खाने की व्यवस्था बहुत अच्छी है। तो आपको भोजन के लिए इधर उधर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ पर पीने के लिए ताजा और साफ पानी उपलब्ध कराया जायेगा, साथ ही कमरों में संलग्न बाथरूम दिये गए हैं, जिनमें गरम पानी के लिए गीजर भी लगे हैं। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा बड़े क्षेत्र में बनाई गयी है। और जो लोग आध्यात्मिक है और भगवान में विश्वास रखते हैं, उनके लिए धर्मशाला में ही जैन मंदिर भी बना हुआ है। ताकि आप घर से दूर रहकर भी भगवान से जुड़े रह सकते हैं।

पता– Sakair Bhawan, Station Rd, Opposite Station Road, Jaswant Sarai, Ratanada, Jodhpur, Rajasthan 342001

4- श्री जैन दादावाड़ी

श्री जैन दादावाड़ी धर्मशाला सरदारपुरा जोधपुर में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे उपलब्ध हो जाते हैं यहाँ पर किराया और भोजन बहुत ही किफायती दामों पर मिल जायेगा, और अगर आप रात में जोधपुर पहुंचते हैं, तो सारे गेस्ट हाउस और धर्मशाला बन्द होने पर भी आप इस धर्मशाला में ठहरने का सोच सकते हैं, क्योंकि यहाँ 24*7 सेवा की जाती है।

पता10th A, Sectore, Pal Road, Sardarpura, Jodhpur – 342003

5- जैन स्थानक कोठारी भवन

जैनियों की ये धर्मशाला खेतासर जोधपुर में स्थित है। ये जोधपुर के प्रसिद्ध धर्मशालाओं में से एक है।  यहाँ पर आपको हर तरह की कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ के कमरों में आपको वीआईपी सुविधाएं भी देखने को मिलेगी। अगर आप अपने घर जैसा भोजन चाहते हैं, तो ये जगह आपके लिए बिल्कुल सही है, यहाँ आपको बिल्कुल घर जैसा खाना मिल सकता है। यहाँ के कर्मचारी भी आने जाने वाले यात्रियों का पूरा ध्यान रखते हैं और उनकी हर तरह से मदद करते हैं। इनका उद्देश्य ही है यात्रियों का हर तरह से ध्यान रखना। यहाँ ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी काफी अच्छी है। इसीलिए इनको 5 स्टार रेटिंग दी गई है।

पता– Khetasar, Jodhpur – 342303

तो दोस्तों अगर आप जोधपुर घूमने जा रहे हैं, तो हमारी बताई गई जगहों पर जरूर ठहरे। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags:

jain dharamshala in jodhpur

jain dharamshala in jodhpur city

jain dharamshala in jodhpur near railway station

jain dharamshala in jodhpur rajasthan

jain dharamshala in jodhpur for stay

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.