Donate us
December 27, 2024

Jain Dharamshala In Ahmedabad:अहमदाबाद में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain Dharamshala near Ahmedabad Railway Station
Share the blog

Ahmedabad Jain Dharamshala

भारत के बड़े नगरों में शुमार और गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद को कौन नही जानता। ये शहर अपने डांसिंग स्टाइल गरबे की वजह से यह पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। अहमदाबाद को भारत का मेनचेस्टर भी कहा जाता है। औद्योगिक शहर होने के साथ यह साबरमती आश्रम में होने वाली ऊन की बुनाई और खादी ग्रामोद्योग के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। हजारों-लाखों की संख्या में देशी एवं विदेशी सैलानी यहां हर साल घूमने आते हैं। अगर आप भी अहमदाबाद घूमने आए हैं, और कोई जैन‌ धर्मशाला ढूंढ रहे है, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अहमदाबाद की जैन धर्मशालाएं बताएंगे।

1- Shree Keshavlal Maganlal Digambar Jain Dharamshala

Address: Khadia Digambar Jain Dharamshala, Opp. Khadiya Shopping Centre, Juna Khadiya Gate, Ahmedabad, Gujarat – 380001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room (Only for Jain) (Non Attached)
  • Double Bed
  • Common Toilet
Rs.300.00 
2 Bed Non AC Room (Only for Jain)
  • Double Bed
Rs.400.00 
2 Bed AC Room (Only for Jain)
  • Double Bed
Rs.600.00 
AC Hall (Only for Jain)
  • 20 Person Capacity
  • Carpet Only
  • If Mattress require then Rs.100 Extra per Person
  • Common Toilet
Rs.3,000.00

2: प्रेरणा तीर्थ जैन धर्मशाला

अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जैन धर्मशाला आपके रहने और खाने की विशेष सुविधा उपलब्ध कराती हैं। यहां आपको रहने का बहुत ही शांतिप्रिय वातावरण मिलेगा। आपको 700 से लेकर 1200 रुपये तक में अच्छे कमरे मिल जाएंगे। आप चाहें तो रूम में एक्स्ट्रा बेड ले सकते है। खाने के लिए आपको मेस में सात्विक जैन भोजन की भी सुविधा मिल जाएंगी।

पता 15, Prerna tirth Road, Jodhpur Village, Ahmedabad, Gujarat,380015

3: कच्छी जैन सेवा समाज धर्मशाला

अहमदाबाद के ST बस स्टॉप से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री कच्छी जैन सेवा समाज धर्मशाला के ठहरने के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह है। यहां पर आपको एसी-नॉन एसी रूम के साथ अटैच बाथरूम की सुविधा भी उपलब्ध है। पूरे समय यहां पर 24*7 सिक्योरिटी के साथ सीसीटीवी की सुविधा भी उपलब्ध है। प्रत्येक कमरे में टेलीफोन और टीवी की सुविधा के साथ दो बेड भी है। खाने के लिए आपको यहां शुद्ध सात्विक जैन भोजन उपलब्ध हो जाएगा, यहां आपको इमरजेंसी मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध है। समय समय पर यहां ट्रस्ट के द्वारा मेडीकल केम्प का भी आयोजन किया जाता है। टहलने के लिए आसपास काफी खुली जगह मिल जाएंगी।

पता Arihant Nagar Jain temple, Opposite to Rajasthan Hospital, Shahibagh, Ahmedabad, Gujarat,380004

4: हठीसिंग जैन मंदिर धर्मशाला

सन् 1848 में बनाया गया हठीसिंह जैन मंदिर गुजरात का प्रसिद्ध जैन मंदिर है, यह आर्किटेक्चर कलाकृति का जीता जागता उदाहरण है। इसकी अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से दूरी मात्र 2.5  किलोमीटर है। यहां पर आपको ठहरने के लिए धर्मशाला भी मिल जायेगी, जहां आपको किफायती दरों में कमरों की सुविधा प्राप्त होती है। यहां औसतन रूम का चार्ज ₹400 से ₹700 तक है। यहां आने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, लेकिन अगर आप यहां आ भी गये हैं, तो काउंटर से भी रूम बुक कराने की सुविधा उपलब्ध है। खाने के लिए आपको सात्विक जैन भोजन की व्यवस्था हो जाएगी। अगर आप अहमदाबाद आए हैं तो इस धर्मशाला में जरूर ठहरें।

पता Hathee Singh jain temple camp road, Bandelpura, Madhupura, Ahmedabad, Gujrat , 380004

5: Marchipole Jain Dharamshala- मरचिपोले जैन धर्मशाला

अहमदाबाद रेलवे जंक्शन से मात्र 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपके ठहरने का विशेष इंतजाम करती है। यहां पर आपको अटैच बाथरूम के साथ रूम की सुविधाएं मिल जाएगी। नहाने के लिए आपको गर्म पानी की सुविधाएं भी मिल जाएगी। यहां से आपको कपड़ा बाजार या अहमदाबाद का मेन मार्केट बहुत ही पास पड़ता है। यहां पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है। देर रात को यहां 10:00 बजे धर्मशाला का मेन दरवाजा लॉक हो जाता है, जो कि सुबह 5:00 बजे खुलता है, मतलब कुल मिलाकर यहां सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा जाता है। तो व्यापारी वर्ग के ठहरने के लिए इससे श्रेष्ठ कोई और जगह हो ही नही सकती।

पता Marchipole Jain Dharamshala, Kalupur, Tankshal Khadia, Ahmedabad, Gujarat,380001

6: Khadia Digambar Jain Dharamshala- खादिया दिगंबर जैन धर्मशाला

अहमदाबाद के गीता मंदिर बस स्टेशन से 1.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री केशवलाल मगनलाल दिगंबर जैन धर्मशाला आपको दो बेड के साथ एसी एवं‌ नाॅन एसी रूम भी उपलब्ध करवाता है। यदि आप दिगंबर जैन है तो आपको फ्री में ही रूम मिल जाएंगे। खाने के लिए पास में हीं एक अच्छा रेस्तरां है, जहां के पोहे और चाय फेमस है। यहां आपको ठंड के मौसम के हिसाब से गर्म पानी और‌ हीटर की भी सुविधा उपलब्ध है। पार्किंग के लिए थोड़ी जगह कम है तो आप पार्किंग कहीं दूसरी जगह कर सकते हैं।

पता 1798, Khadia Digambar Jain Dharmshala, Old City, Khadia, Ahmedabad, Gujarat,380001

7: Dharmarashik Tirtha Vatika- धर्मराशिक तीर्थ वाटिका

अहमदाबाद जंक्शन से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धर्मरसिक तीर्थ वाटिका जैन समाज का एक तीर्थ स्थल है, यहां पर आपको किफायती दरों में कमरे मिल जाएंगे। फ्री पार्किंग की सुविधा के साथ सीसीटीवी से पूर्ण परिसर भी आपको को यहां मिल जाएगा। ठंड के मौसम के हिसाब से गर्म पानी की सुविधा भी मिल जाएगी। भोजन के लिए एक विशाल भोजनशाला का क्षेत्र बना हुआ है जहां आपको ₹50 में भरपेट भोजन और नाश्ता मिल जाएगा। सिक्योरिटी के लिए यहां कर्मचारी रखे हुए हैं, जहां आपकी और आपके सामान की पूरी सुरक्षा की जाएगी।

पता Vasna Barrage Road, Gyan Mandir Society, Revati Nagar, Ahmedabad, Gujarat,380007.

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ अहमदाबाद की कुछ प्रसिद्ध और चुनिंदा जैन धर्मशालाओं के बारे में जानकारी साझा की। आशा करते हैं, कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी आपको अगर हमारा लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Tags:

jain dharamshala in ahmedabad

ahmedabad jain dharamshala contact number

jain temple near ahmedabad

shwetambar jain dharamshala in ahmedabad

jain temple near ahmedabad railway station

jain dharamshala at ahmedabad

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.