प्राकृतिक धरा से परिपूर्ण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को उसकी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया जानती है। यह बहुत ही साफ-सुथरे और शांतिप्रिय वातावरण वाला शहर है। यह प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल है जिसके आसपास नदियों, झीलों और झरनों की बौछारें लगी हुई है। बहुत अधिक घाटी क्षेत्र होने के कारण इसे देहरादून कहा जाता है। अपने खूबसूरत हरे-भरे माहौल से यहां अलग ही प्रकार का सुकून आता है। अगर आप भी देहरादून आए हैं और ठहरने के लिए कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो हमारी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि आसपास कहां कहां जैन धर्मशालाएं है और इसके किराया कितना है।
Extra Person (Child age above 5 years) is chargeable at Rs. 20 per person.
Hot water is available (per bucket, Rs. 10 outside the room).
2- SHREE DIGAMBAR JAIN MAHAVIR DHARMSHALA- श्री दिगंबर जैन महावीर धर्मशाला
पता – The Mall Road, Mussoorie, Uttarakhand, 248179.
देहरादून रेलवे स्टेशन से 20 किलोमीटर दूर मसूरी के पास स्थित श्री दिगंबर जैन धर्मशाला देहरादून से थोड़ा दूर स्थित है, पर यहां के आसपास का प्राकृतिक वातावरण बहुत ही अच्छा है। यह दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित धर्मशाला है, जहां धर्मशाला के पास हीं श्री महावीर स्वामी जी का मंदिर है। यहां आपको किफायती दरों में रूम की सुविधा के साथ आपके रूम में टीवी और अटैच बाथरूम की सुविधा मिल जाएगी। पार्किंग के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी होगी, क्योंकि यहां का पार्किंग एरिया थोड़ा छोटा है। खाने के लिए कैंटीन की सुविधा धर्मशाला के पास ही स्थित है, जहां आपको काफी कम कीमत में ही भरपेट खाना मिल जायेगा।
देहरादून बस स्टैंड से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाला कालूमल धर्मशाला आपके ठहरने के लिए एक अच्छी धर्मशाला है। यहां पर आपको ₹150 से लेकर ₹300 तक में आसानी से रूम मिल जाएंगे, यह देहरादून की काफी पुरानी धर्मशाला है। यहां आपको कीमती सामान रखने के लिए लाकर और ठंड के हिसाब से ₹10 बाल्टी में गर्म पानी मिल जाएगा। खाने के लिए पास में ही भोजनशाला बनी हुई है, जहां आपको किफायती दरों में जैन सात्विक भोजन मिल जाएगा।
पता –Raja Road, Dhamawala Mohalla, Paltan Bazar, Dehradun, Uttarakhand,248001
तो दोस्तों, अगर आप भी देहरादून घूमने आए तो हमारी बतायी गयी धर्मशालाओं में जरूर ठहरें, और हमारी पोस्ट के बारे में अपनी राय जरुर लिखे।।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.