Donate us
December 22, 2024

Jain Dharamshala In Jaipur:जयपुर में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain Dharamshala in Jaipur-जयपुर में जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

Best jain dharamshala in jaipur near railway station

जयपुर जिसे ‘गुलाबी शहर’ के नाम से भी जाना जाता है। इतिहास में यह राजा महाराजाओं का शहर रहा है, इसीलिए यहाँ की संस्कृति और खाने पीने का अंदाज भी एकदम शाही है। पधारो म्हारे देश वाली संस्कृति के इस शहर का टूरिज्म पूरी दुनिया के लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र रहा है। देश और विदेशों से लोग यहाँ घूमने आते हैं, क्योंकि यहाँ की इमारतों और हवेलियों, किलों की नक्काशी,और सुंदरता अद्भुत कला का प्रतीक है। यदि आप भी जयपुर घुमने का विचार बना रहे हैं, तो आइये आज हम आपको बताते हैं, कि यहाँ पर आने वाले यात्रियों के लिए जयपुर की चुनिंदा जैन धर्मशालाए जहा आप ठहर सकते है।

1-Aradhana Bhavan Jain Dharamshala

Address: I-1, Vashishtha Marg, Kishan Nagar, Shyam Nagar, Jaipur, Rajasthan 302019

Room:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
Rs.700.00

2- श्री मोदी धर्मशाला

ये धर्मशाला सवाई रामसिंह हॉस्पिटल के बिल्कुल सामने है, ये अशोक नगर जयपुर में स्थित है। यह धर्मशाला जयपुर रेलवे स्टेशन से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ यात्रियों को एसी और नॉन एसी दोनों कमरे उपलब्ध कराये जाते हैं। यहाँ खाने की भी व्यवस्था है। यहाँ की पार्किंग भी काफी बड़े क्षेत्रफल में बनी हुई है। हॉस्पिटल के बिल्कुल सामने होने की वजह से यहाँ दूर दूर से आये हुए मरीज भी रुकते हैं, क्योंकि यह जगह उनके लिए सबसे नजदीक रहती है। तो उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहाँ का वातावरण शांत और सुखद रखा जाता है।

पता Tonk Rd, opposite SMS Hospital, C-Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302004

Rooms:

NameInclusionsContribution 
5 Bed AC Room
  • 5 Single Beds
  • Wardrobe
  • Computer Table
Rs.999.00 
2 Bed AC Room
  • 2 Single Beds
  • Wardrobe
  • Computer Table
Rs.800.00 
3 Bed AC Room
  • 3 Single Beds
  • Wardrobe
  • Computer Table
Rs.900.00

 

3-श्री टोडरमल पंच तीर्थ मंदिर और धर्मशाला

यह धर्मशाला बापू नगर, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। क्योंकि यहाँ जैन तीर्थ स्थल होने के कारण यहाँ लोगों का आना जाना लगा रहता है, इसलिए यहाँ पर लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी काफी अच्छी की गई है। यहाँ पर यात्रियों को एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार के कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं, साथ ही खाने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी और सात्विक है। मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग की सुविधा भी बनाई गई है। यहाँ का वातावरण बहुत शांत है, और मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है।

पता A4, Mahatma Gandhi Road, Bapu Nagar, Jaipur, Rajasthan 302015

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
  • Only For Jain
  • Western Attached Let-Bath
Rs.300.00 
3 Bed AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Only For Jain
  • Western Attached Let-Bath
Rs.1,000.00 
3 Bed Non AC Room (Only For Jain)
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Only For Jain
  • Western Attached Let-Bath
Rs.500.00

4- श्री आदीनाथ भवन

यह धर्मशाला मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। यदि आपका बजट बेहद कम है, तो यह जगह आपके लिए सबसे सही हैं। यह जगह जैन धर्म के लोगों के लिए 24 घंटे खुली रहती है। इसके अलावा बाकी धर्म के लोगों के लिए भी यहाँ के कर्मचारी सेवा में तत्पर रहते है। यहाँ पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है, और यहाँ के कमरों में आपको एसी, नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर, पलंग और पीने के लिए शुद्ध ताजा पानी दिया जाता है। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा भी काफी अच्छी है। यहाँ के कर्मचारी काफी सहयोगी है। परन्तु यहाँ पर खाने की व्यवस्था नहीं है तो आपको खाने के लिए किसी दूसरी जगह जाना पड़ेगा।

पता Shree Aadinath Bhawan Jain Dharamshala, Meera Marg, Ward Number 43, Sector 101, Sector 102, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan 302020

5: श्री दिगंबर जैन मंदिर

श्री दिगंबर जैन मंदिर सेवा धर्मशाला पिंक सिटी, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ पर मंदिर होने के साथ साथ लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। यहाँ के कमरों में अटैच्ड बाथरूम और नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर भी उपलब्ध कराए जाते हैं। यहाँ पर खाने की सुविधा भी है परन्तु यह एक जैन मंदिर हैं इसलिए यहाँ पर खाने की एक समय सीमा है। आसपास काफी अच्छे भोजनालय और होटल बनाए गए हैं, तो यदि आप अपने समय से भोजन करना चाहते हैं, तो बाहर का रुख ले सकते हैं। यहाँ पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक ठाक है।

पता Lal Ji Sand Ka Rasta, Chaura Rasta, Pink City, Jaipur, Rajasthan 302003

6: गुजराती समाज भवन

गुजराती समाज भवन महावीर मार्ग, जयपुर, राजस्थान में स्थित है। यह जयपुर के काफी मशहूर धर्मशालाओं में से एक है। यहाँ के कर्मचारी बहुत ही सहयोगी है। यहाँ पर कमरे आपके सुविधानुसार उपलब्ध कराए जाते हैं, इसी के साथ आसपास काफी अच्छे भोजनालय और रेस्टोरेंट भी बने हुए हैं। जिन लोगों का बजट बेहद कम है उन लोगों के लिए जगह काफी किफायती साबित हो सकती है। जयपुर की प्रसिद्ध इमारतें इस जगह के काफी पास पड़ती हैं, तो आपको घूमने फिरने में अभी कोई असुविधा नहीं होगी। ये धर्मशाला आपके लिए 24 घंटे खुली रहती है।

पता Plot Number 33, Mahavir Marg, C Scheme, Jaipur – 302001 (Near Raj Mandir Cinema Hall

आज हमने आपको इस पोस्ट में जयपुर में बनी हुई प्रसिद्ध जैन धर्मशालाओं के बारे में बताया है। तो यदि आप जयपुर घूमने जा रहे हैं तो हमारी जानकारी की मदद से आप को वहाँ पर कोई परेशानी नहीं होगी। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं, तो हमें कमेंट जरूर करें।

Tags:

jain dharamshala in jaipur

best jain dharamshala in jaipur near railway station

jain dharamshala in jaipur near railway station

best jain dharamshala in jaipur near railway station price

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.