जैसलमेर जिसे ‘गोल्डन सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। बड़े बड़े क्षेत्र में फेले हुए रेगिस्तानो के अलावा यहाँ के किले और यहाँ के जैन मंदिर भी अपने आप में खास हैं। यदि आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं, तो यहाँ पर आपको ठहरने की व्यवस्था की जरूरत तो जरूर पड़ेगी। तो आइये आज हम आपको जैसलमेर राजस्थान में बनी हुई चुनिंदा जैन धर्मशालाओं के बारे में बताते हैं, जहाँ पर आपको आसानी से कमरे मिल जायेगे।
1: जैन धर्मशाला, Jaisalmer
यह धर्मशाला पटवा हवेली रोड, जैसलमर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ पर आपको हर तरह के कमरों की सुविधा प्राप्त हो सकती है। एसी और नॉन एसी दोनों। यदि आप पैसे कम खर्च करना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको ऐसे कमरों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है जहाँ पर आप दूसरे यात्रियों के साथ कमरा बाँट सकते हैं, ऐसा करना आपको किफायती तो होगा, लेकिन ये पूरी तरह से आप पर निर्भर है कि आप साझा करना चाहते हैं या नही। यहाँ आपको खाने की सुविधा भी ठीक ठाक मिलेगी। पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र इमारतों को देखकर आप मोहित हो जायेंगे क्योंकि ये किले और इमारतें देखने में बेहद सुन्दर लगती है। यहाँ की पार्किंग भी काफी बड़ी जगह में बनी हुई है।
पता – Jain Bhawan, Patwa Haveli Road, Malka Pol Opp.Khadi Bhandar, near Ramesh talkies, Jaisalmer, Rajasthan 345001
2- नाकोड़ा भवन
यह धर्मशाला सदर बाजार, जैसलमेर, में स्थित है। यहाँ पर आये हुए यात्रियों के लिए ठहरने की उत्तम व्यवस्था है। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। जैन मंदिर यहाँ से बेहद नज़दीक है तो आप पैदल भी घूमने जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ पर आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। यहाँ की पार्किंग भी काफी बड़े क्षेत्रफल में बनी हुई है, तो आपको किसी भी तरह की कोई असुविधा नही होगी।
पता – Sadar Bazar, Jaisalmer, Rajasthan 3450
3- धर्मशाला जिनालय
यह धर्मशाला अमर सागर पोल, जैसलमेर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ खाने की व्यवस्था भी ठीक ठाक है, अगर आप अलग से कुछ बहुत अच्छा खाना चाहते हैं तो आस पास बने हुए होटल से मंगवा सकते हैं। ये धर्मशाला जैसलमेर के सबसे पुरानी धर्मशालाओं में से एक है। यहाँ ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी काफी अच्छी है, जिससे आपको घूमने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
जैन दादाबाड़ी धर्मशाला मलका रोड, जैसलमर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ आपके सुविधानुसार एसी और नॉन एसी दोनों प्रकार के कमरों की व्यवस्था करवाई जाती है। यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी आवश्यकता के अनुसार ठीक ठाक है। यहाँ आपको पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है। धर्मशाला के प्रत्येक कमरे में आपको नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर और पीने के लिए शुद्ध ताजा पानी उपलब्ध कराया जाता है।
पता– Dedansar Rd, near cmho, Malka Pol, Jaisalmer, Rajasthan 345001
5- श्री जैसलमेर लोधरावपुर जैन श्वेतांबर ट्रस्ट
यह धर्मशाला अमर सागर पोल, जैसलमेर, राजस्थान में स्थित है। यहाँ जैन मंदिर भी बने हुए है, जो कि बेहद सुंदर है। यहाँ पर भारत की संस्कृति और कला को बहुत ही अच्छी तरीके से दर्शाया गया है, साथ ही यहाँ पर रहने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। यहाँ के कमरों में आपको नहाने के लिए गर्म पानी बाथरूम में उपलब्ध करवाया जाता है। पीने के लिए शुद्ध पानी भी मिलता है। यहाँ खाने की व्यवस्था भी अच्छी है, और आपकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है।
यह धर्मशाला शिव रोड, जैसलमेर, राजस्थान में स्थित है। आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। यहाँ पर आपको सारी वीआइपी सुविधाएं भी दी जाती है। इसीलिए यहाँ का किराया भी थोड़ा ज्यादा है, लेकिन यहाँ पर खाने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी है। यहाँ पर पार्किंग के लिए भी आपको काफी अच्छा खासा मैदान उपलब्ध कराया जाता है। इसी के साथ यहाँ पर आपको फ्री वाइ फाइ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
पता – Fort Rd, Dhibba Para, Shiv Road, Jaisalmer, Rajasthan 345001
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ जैसलमेर राजस्थान में बनी हुई जैन धर्मशालाओं के बारे में सभी जानकारी को साझा किया। उम्मीद करते हैं, कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.