Donate us
November 18, 2024

Jain Dharamshala in Shimla:शिमला में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain Dharamshala in Shimla-शिमला की कुछ खास जैन धर्मशाला
Share the blog

Shimla Jain Dharamshala

शिमला में पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ का मौसम पूरे साल बहुत ही सुहाना रहता है। शिमला को सुंदरता का वरदान प्राप्त है इसीलिए टुरिस्ट प्लेस होने की वजह से यहाँ पर यात्रियों का जमावड़ा पूरे साल लगा रहता है। तो अगर आप शिमला घूमने जाने की सोच रहे हैं तो आपको ठहरने के लिए होटल, गेस्टहाउस या धर्मशाला की आवश्यकता जरूर पड़ सकती है। तो आइये आज हम आपको बताते है शिमला में कौन कौन सी जैन धर्मशाला है।

1- श्री दिगंबर जैन धर्मशाला

श्री दिगंबर जैन धर्मशाला माल रोड से केवल 5 मिनट की दूरी पर बनी हुई है, तो ये यात्रियों के लिए काफी नजदीक आश्रय हो सकती है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधानुसार कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर आप केवल ₹250 प्रतिदिन के हिसाब से कमरे ले सकते हैं। जिसमे बाथरूम की सुविधा भी है, और साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी के गीजर भी लगा हुआ है। धर्मशाला के आसपास शुद्ध शाकाहारी खाने की व्यवस्था भी की गयी है। यहाँ पर आपको पार्किंग की भी बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। यहाँ पर ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी बेहद अच्छी है, जिससे आपकी शिमला घूमने में आसानी होगी।

पता Middle Bazar, Lower Bazar, Shimla, Himachal Pradesh 171001

2.जैन मंदिर धर्मशाला

शिमला की जैन मंदिर धर्मशाला मंदिर के भीतर ही बनाई गयी है, जो की बेहद ही सुंदर है । यहाँ पर कांच की कलाकृति दर्शायी गई है, साथ ही यहाँ पर आने वाले यात्रियों के लिए धर्मशाला भी बनाई गई है। जहाँ पर वे अपनी सुविधा के अनुसार एसी या नॉन एसी कमरे लेकर रह सकते हैं। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना नमक का सात्विक भोजन मिलता है, यदि कोई अपनी पसंद का भोजन खाना चाहते हैं, तो आप पास ही के होटल में जाकर खाना खा सकते हैं। जो लोग शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं, उनके लिए ये जगह बेहद अच्छी है।

पता: Mall Rd, Middle Bazar, Chotta Shimla, Shimla, Himachal Pradesh 171002

3.बुटेल धर्मशाला

बुटेल धर्मशाला राम बाज़ार, शिमला में स्थित है। यहाँ आपको आपकी सुविधानुसार कमरे मिल सकते हैं। यहाँ पर हर कमरे में संलग्न बाथरूम होते हैं। जिसमें 24*7 गर्म पानी के गीजर की सुविधा भी मिलती है। यहाँ आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलता है, और पीने के लिए साफ और शुद्ध पानी की भी उचित व्यवस्था है। क्योंकि यह जगह शिमला रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक है, तो यहाँ पर सबसे ज्यादा यात्री आना पसंद करते हैं। यह धर्मशाला बेहद किफायती भी हैं।

पता Old Bus Stand Rd, Near Panchayat Bhavan, Ram Bazar, Shimla, Himachal Pradesh 171001

4.बिंदुराज सूद धर्मशाला

यह धर्मशाला शिमला में पुराने बस स्टैंड के पास स्थित है। यदि आपका बजट बेहद कम है, तो यह जगह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। यहाँ पर कमरों का किराया केवल ₹200 प्रतिदिन है। यहाँ पर हर कमरे अटैच्ड बाथरूम भी हैं। जिसमें गर्म पानी की सुविधा मिलती है। यहाँ पर आपको ₹80 में पेट भरकर भोजन मिल सकता है। तो बताईये क्या इतना सस्ता रहना और खाना आपको कहीं और मिल सकता है? यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है। यहाँ से माल रोड बेहद नजदीक है तो आप आराम से घूम फिर सकते हैं। इसीलिए इस धर्मशाला को 4.7 रेटिंग प्राप्त है।

पता Cart Rd, Near Old Bus Stand, Shilli, Shimla, Himachal Pradesh 171001

आज हमने आपको इस पोस्ट में शिमला की जैन धर्मशालाओं की जानकारी दी है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी उपयोगी साबित हुई हो, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.