वड़ोदरा गुजरात का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। दिल्ली और मुंबई के बीच बना हुआ नेशनल हाईवे 8, वड़ोदरा से होकर ही गुजरता है। इसीलिए यहाँ पर रोज़ ही लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह शहर विश्वामित्री नदी के किनारे स्थित हैं, इसीलिए इस शहर कल्चरल सिटी और सिटी ऑफ आर्ट भी कहा जाता है। यहाँ पर घूमने फिरने के लिए काफी मशहूर जगहें बनी हुई है। तो आइये आज हम आपको बताते हैं कि वडोदरा में कौन कौन सी जैन धर्मशाला है जहाँ जैन यात्री ठहर सकते है।
Address: Dada Bhagvan Trimandir, Naer Babaria College, Vadodara – Surat NH 48, Village – Varnama, Vadodara, Gujarat – 391243
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Room
2 Single Beds
Western Attached Let-bath
Rs.1,232.00
2 Bed Non AC Room
2 Single Beds
Western Attached Let-bath
Rs.896.00
Hall
13 Single Beds
Common Let Bath
Rs.1,950.00
Unit Of Accommodation
Dormitory
Inclusions
Contribution
Dormitory Non AC Hall (Per Person)
41 Single Beds
Common Let-Bath
Rs.168.00
Special Note:
Extra Per Person (above 5 Year) will be chargeable
The main gate will remain closed between 09:00 PM to 5:00 AM, Check-in is not possible at this time (If the booking is there, then the gate will be open, ask in advance)
4- अचलगच्छ जैन धर्मशाला
यह धर्मशाला रावपुरा, वड़ोदरा में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे मिल सकते हैं, साथ ही आपको हर कमरे में अटैच बाथरूम और उसमें गर्म पानी की सुविधा भी मिलती है। क्योंकि ये एक जैन धर्मशाला है, तो यहाँ पर आपको शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का भोजन मिलता है। यहाँ पर पीने के लिए शुद्ध ताजा पानी मिलता है, परन्तु यहाँ पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। तो यदि आप अपने वाहन से वडोदरा घूमने जा रहे हैं तो आपको अपने वाहन के लिए किसी लोकल गैराज या अन्य पार्किंग की मदद लेनी पड़ सकती है.
यह धर्मशाला चौकसी बाज़ार, वड़ोदरा में स्थित है। यहाँ पर आपको ₹300 से लेकर ₹800 प्रतिदिन के हिसाब से आपकी सुविधानुसार कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर आपको नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था भी दी जाती है। यहाँ पर आप ₹60 में पेट भरकर भोजन कर सकते हैं। यह धर्मशाला बाज़ार के नजदीक ही स्थित हैं, तो आप खरीदारी करने के लिए पैदल भी जा सकते हैं। यहाँ पर पार्किंग की सुविधा भी है।
ये धर्मशाला नैश्नल हाईवे के नजदीक बनी हुई ह, इसी के साथ यहाँ से वडोदरा रेलवे स्टेशन भी काफी नजदीक है। ट्रेन से आने वाले यात्रियों के लिए यह जगह सबसे नजदीक है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार एसी या नॉन एसी कमरे मिलता है। यहाँ पर आपको नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए शुद्ध पानी भी मिलता है, लेकिन यहाँ पर भोजन की व्यवस्था कुछ ज्यादा खास नही है, साथ ही यहाँ पर आपके घूमने फिरने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी करवाई जाती है।
पता – Vasad Road, Padamala, Bhandrakar Nagar, Vadodara, Gujarat 391350
7- जैन पार्श्वनाथ धर्मशाला
जैन पार्श्वनाथ धर्मशाला नारायण वादी, वड़ोदरा में स्थित है। ये जगह वडोदरा की बाहरी सीमा में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे मिल जाते हैं। यहाँ पर नहाने के लिए मौसम के हिसाब से गर्म या ठंडा पानी उपलब्ध होता है। यहाँ पर भोजनालय बना है जिसमें भोजन की व्यवस्था भी काफी अच्छी है। जो लोग शांत वातावरण में रहना पसंद करते हैं उनके लिए ही यह जगह सबसे अच्छी है। यहाँ जैन मंदिर भी बना हुआ है। यहाँ पर पार्किंग भी है।
पता – Bhayli TP – 5 Atladra Padra Road Vadodara Gujarat, Sun Pharma Rd, Narayanwadi, Atladara, Vadodara, Gujarat 390012
8- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर
यह धर्मशाला दिवाली पूरा, वड़ोदरा में स्थित है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार ऐसी या नॉन एसी कमरे बेहद कम किराये पर मिल जाते हैं। यहाँ पर आपको मौसम के हिसाब से नहाने के लिए गर्म या ठंडा पानी उपलब्ध करवाया जाता है, इसी के साथ यहाँ पर भोजन की व्यवस्था भी बेहद अच्छी है। यहाँ पर पार्किंग भी है। बड़े बूढ़ों के लिए यहाँ पर लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। घूमने फिरने के लिए यहाँ पर लोकल ट्रांसपोर्ट का इंतजाम भी किया जाता है। यहाँ के कर्मचारी भी हर तरह से यहाँ पर आने वाले यात्रियों की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है
पता – Sambhavnath Marg, Gadapura, Diwalipura, Vadodara, Gujarat 390007
आज हमने आपको इस पोस्ट में वडोदरा में बनी हुई सभी जैन धर्मशाला के बारे में जानकारी दी है। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.