Donate us
December 30, 2024

Jain Dharamshala Near Statue Of Unity-स्टेचू ऑफ़ यूनिटी  के पास स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते

1
Jain Dharamshala near Statue of Unity-स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के पास स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते
Share the blog

Jain Dharamshala near Statue of Unity Kevadia-

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गुजरात में केवड़िया गांव के पास स्थित है। ये विश्व का सबसे लंबा स्टैच्यू है। इसकी लंबाई 182 मीटर है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी हमारे भारत के स्वतंत्रता सेनानी और प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान  में बनायी गयी आकृति है। यह सरदार सरोवर डैम के बिलकुल सामने स्थित है। अगर आप गुजरात भ्रमण की सोच रहे हैं, आइए आज हम आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास बनी जैन धर्मशालाओं के बारे में बताते है, जहाँ आप ठहर सकते हैं।

1: जैन देरासर - Jain Derasar, Kevadiya

यहाँ धर्मशाला स्टैच्यू ऑफ यूनिटी रोड, केवड़िया, कोठी, गुजरात में स्थित है। इस धर्मशाला की खास बात ये है, कि ये केवड़िया रेलवे स्टेशन के बेहद नजदीक है, इसलिए यात्री सबसे ज्यादा यहाँ पर आना पसंद करते हैं। यहाँ पर आप कोई सी और नॉन एसी कमरे आपकी सुविधा के अनुसार उपलब्ध हो जाते हैं। यहाँ पर आपको बाथरूम में गर्म पानी के गीजर की सुविधा भी दी जाती है। क्योंकि ये जैन धर्मशाला है इसलिए यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का भोजन मिलता है। यहाँ की पार्किंग भी काफी बड़े क्षेत्र में बनी हुई है। यहाँ पर आपको सभी तरह के वीआईपी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। ये धर्मशाला 24 घंटे यात्रियों की सेवा के लिए खुली रहती है। इसीलिए इन्हें पांच स्टार रेटिंग प्राप्त है।

पता – Kevadiya Railway Station Statue of Unity, Statue of unity Road Kevadiya, Kothi, Gujarat 393151

2: श्री मुनिसुव्रत स्वामी श्वेताम्बर जैन धर्मशाला- Shree Munisuvratswami Shwetambar Jain Temple

यह धर्मशाला केवाडिया, गुजरात में स्थित है। यह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से केवल एक किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ आपको आपकी सुविधा और जेब के खर्च के अनुसार कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। इसी के साथ गर्म पानी के गीज़र, पीने के पानी के लिए आर ओ, वाहनों के लिए पार्किंग के साथ आपको cctv coverage की safety भी यहाँ उपलब्ध कराई जाती है। भोजन के लिए आसपास काफी अच्छे भोजनालय बने हुए हैं। घूमने फिरने के लिए यहाँ पर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी दी जाती है। यहाँ पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। और येधर्मशाला 24 घंटे यात्रियों की सेवा के लिए खुली रहती है।

पता – Kevadia, Gujarat 393151

3: आनंद आश्रय धाम - Anand Ashray Dham

यहाँ धर्मशाला वसंतपुरा, गुजरात में स्थित है। ये नर्मदा नदी के काफी नजदीक है। यह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से थोड़ी दूरी पर बना हुआ है तो आपको वहाँ तक के लिए स्थानीय वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ सकता है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे उपलब्ध करवा दिए जाते हैं। नहाने के लिए गर्म पानी और पीने के लिए ताजा पानी उपलब्ध हैं। यहाँ खाने की व्यवस्था भी ठीक है। जिन लोगों का बजट बेहद कम है उन लोगों के लिए यह जगह बेहद फायदेमंद है।।

पता – Vasantpura, Gujarat 393155

4: दभोई जैन तीर्थ- Dabhoi Jain Tirth

यह धर्मशाला दभोई, गुजरात में स्थित है। यह 24 घंटे यात्रियों की सेवा में खुली रहती है। यह धर्मशाला कुछ ही समय पहले बनी है इसीलिए यहाँ के कमरे भी बिल्कुल नए और सुन्दर बने हैं। यहाँ पर आपको सभी वीआइपी सुविधा दी जाती है। यहाँ पर एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध है। यहाँ पर सभी कमरों में अटैच बाथरूम है और उसमें गर्म पानी की सुविधा भी है। यहाँ पर बिल्कुल घर जैसा भोजन केवल ₹50 में मिल जाता है। यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है। यहाँ पर घूमने फिरने के लिए लोकल ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था भी की जाती है।

पता – SH 63, near Jain Vaga, Taiwaga, Dabhoi, Gujarat 391110

आज हमने आपको इस पोस्ट में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास बनी सभी जैन धर्मशाला के बारे में बताया है। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

About Author

1 thought on “Jain Dharamshala Near Statue Of Unity-स्टेचू ऑफ़ यूनिटी  के पास स्थित जैन धर्मशालाओ के नाम व् पते

  1. Hi, Useful information on Dharamsala near Statue of Unity, Ekta Nagar. One suggestion is please mention contact details / phone no of all these Dharamsala. It can very useful for anyone to book

Leave a Reply

Your email address will not be published.