Donate us
December 19, 2024

Khandelwal Dharamshala Delhi:कम कीमत पर दिल्ली में स्थित खंडेलवाल धर्मशाला

0
Khandelwal dharamshala in Delhi- दिल्ली में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Khandelwal Dharamshala in Delhi:

भारत का विशाल शहर और भारत की राजधानी दिल्ली एक बहुत हीं आकर्षक शहर है। यहां पर एशिया का सबसे बड़ा फल, सब्जी और मसाला बाजार भी स्थित है। यहां पर भारत का संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय और शासकीय कार्यालय होने से दिन भर सरकारी लोगों का आना जाना लगा रहता है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला दुसरा शहर हैं, जो कि अपनी ऐतिहासिक विरासतों के लिए भी जाना जाता है। यदि आप भी दिल्ली आएं है तो यहां पर स्थित खंडेलवाल समाज की धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

1- खंडेलवाल धर्मशाला दिल्ली

सन् 1990 में स्थापित की गई खंडेलवाल धर्मशाला दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित है, जो कि दिल्ली की शीर्ष धर्मशालाओं में शामिल है। यहां पर ठहरने वाले यात्रियों के लिए बड़े और स्वच्छ रूम मिल जाते हैं। यहां पर कपड़े सुखाने की सुविधा भी आपको मिल जाती है। यहां धर्मशाला में 2 कैटेगरी वाले रूम उपलब्ध होते हैं, जिसमें से एक रूम 400 रूपये वाला होता है, जहां आपको एसी और टीवी की सुविधा मिल जाती है, वहीं दुसरा रूम 300 रूपये वाली कैटेगरी में है, जिसमें साधारण रूप बिना टीवी के उपलब्ध हो जाते हैं। धर्मशाला के खुलने और बंद होने का समय बिल्कुल फिक्स रहता है, जो सुबह 06:00 बजे खुले के साथ रात को 10:00 बजे बंद हो जाती है, जो कि प्रबंधन समय के बिल्कुल पाबंद होते हैं। यहां पर आपके कीमती सामान की सुरक्षा हेतु लाॅकर की सुविधा भी मिल जाती है।

धर्मशाला के अंदर मंदिर बना होने से आपको नाॅन वेज फूड की अनुमति नहीं दी जाती है, साथ ही यहां के श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर में नित्य सुबह – शाम आरती होती है। यहां पर आपको एक्वागार्ड के पानी की सुविधा मिल जाती है, जो कि आपके पीने के लिए अच्छा रहता है। एसी रूम यहां के तीसरे फ्लोर पर उपलब्ध है जिनमें अटैच बाथरूम की सुविधा उपलब्ध होती है। साधारण रूम यहां के दूसरे फ्लोर पर उपलब्ध है, जिनके लिए कॉमन लेट बात बने हुए हैं। यह बजट में यह धर्मशाला बहुत हीं Affordable रूम उपलब्ध कराती है।

धर्मशाला का पता

Basant Road, Near Railway Station, Bagichi Ramchander, kaseru Walan, Paharganj, New Delhi, Delhi, 110055.

(बसंत रोड़, रेलवे स्टेशन के पास, बगिची रामचंदेर, कसेरू वालां, पहाड़गंज, नई दिल्ली, दिल्ली, 110055)

2- Shri Khandelwal Dharamshala Karol Bagh

Address: Khandelwal Samaj Vikas Trust, 2C/24, New Rohtak Road, Block No. 2C, Near Sarai Rohilla Station, Karol Baug, New Delhi – 110005

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
Rs.1,200.00 
Dormitory Commu. Hall
  • 6 Single Beds
  • Attached Let Bath
Rs.2,300.00

तो दोस्तों यदि आप भी भारत की राजधानी नई दिल्ली आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.