Donate us
September , 2024

Khandelwal Dharamshala In Kota-कोटा में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी

0
Khandelwal dharamshala in Kota-कोटा में स्थित खण्डेलवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Khandelwal dharamshala Kota- खण्डेलवाल धर्मशाला कोटा

भारत की शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा में सबसे ज्यादा शिक्षण संस्थान स्थित है। कोटा में बगीचे भी बहुत है इसलिए इसे राजस्थान के उद्यानों की नगरी भी कहा जाता है। चंबल नदी के किनारे स्थित इस शहर में क़िले, महल, ऐतिहासिक संग्रहालय पर्यटकों के बीच आकर्षण के केंद्र होते हैं। कोटा में अधिकांशतः बड़ी संख्या में स्टूडेंट पढ़ने आते हैं, जो कि एज्युकेशन हब के रूप में जाना जाता है। यदि आप अभी कोटा आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल समाज की धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।

AKHIL BHARTIYA KHANDELWAL VAISHYA BHAWAN–अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य भवन

कोटा रेलवे जंक्शन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खंडेलवाल समाज का यह भवन कोटा आने वाले यात्रियों को सुलभ संसाधन उपलब्ध कराता है। इस धर्मशाला का उपयोग मुख्यतया धार्मिक कार्यों, शादियों एवं फंक्शन के लिए किया जाता है। यहां आपको एक विशाल पार्किंग लोन भी उपलब्ध होता हैं, जहां आप बड़ी गाडियां भी पार्क कर सकते हैं। तीन मंजिला इस धर्मशाला में आपको वातानुकूलित वाले रूम, और लिफ्ट की सुविधा मिल जाती है। यहां के सबसे नीचे वाले फ्लोर में फंक्शन हेतु एक बड़ा हाॅल भी बना हुआ है, जहां पर सोफे भी लगे हुए हैं। यहां धर्मशाला में सफाईकर्मियों द्वारा रोजाना सफाई की जाती है, जिससे आपको एक स्वच्छ वातावरण प्रदान होता है।

यदि आप बाहर से आएं हो और यहां रूकना चाहते हैं , तो आपको रूम मिल जाते हैं, लेकिन दो दिन से ज्यादा आप यहां पर ठहर नहीं सकते हैं। धर्मशाला के चप्पे -चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के साथ सुरक्षा गार्ड की मुस्तैदी भी आपको मिल जाती है। कोटा में आने वाले छात्रों के लिए यहां पर डॉरमेट्री की व्यवस्था मिल जाती है, जिसके लिए एक ही हाॅल में बहुत सारे बेड के साथ नहाने की सुविधा काॅमन मिल पाती है। यहां आपको रूम लेने से पहले यहां के प्रबंधक से आपको संपर्क करना होगा साथ हीं उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य है।

धर्मशाला का पता

14, Khade Ganesh Ji Mandir Road, Dharnidhar Road, Vinoba Bhavenagar, Dharnidhar Circle, Kota , Rajasthan, 324010.

(14, खड़े गणेश जी मंदिर रोड, विनोबा भावेनगर, धर्निधर सर्कल, कोटा, राजस्थान, 324010)

तो दोस्तों यदि आप भी एजुकेशन नगरी कोटा में आए हैं, तो यहां पर स्थित खंडेलवाल वैश्य भवन में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.