Donate us
December 22, 2024

Sardar Patel Dharamshala In Varanasi:वाराणसी में सरदार पटेल धर्मशाला और किराया

0
SARDAR PATEL DHARMSHALA VARANASI-सरदार पटेल धर्मशाला वाराणसी
Share the blog

Patel Dharamshala in Varanasi

हिंदू धर्म के प्रसिद्ध स्थलों में से प्रमुख गंगा के किनारे बसा हुआ शहर वाराणसी को काशी या बनारस भी कहा जाता है। काशी विश्वनाथ का मंदिर और मणिकर्णिका घाट को देखने लाखों पर्यटक यहां आते हैं। इसके अतिरिक्त वाराणसी का अस्सी घाट, रामनगर किला, विश्वनाथ कॉरिडोर, दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती की मनमोहक छटा देखने भी बड़ी संख्या में यात्री यहां आते हैं। अगर आप भी वाराणसी आए हैं, तो यहां विश्राम के लिए आपको अनेको धर्मशालाएं मिल जाती है और यहां की पटेल धर्मशाला के लिए इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

धर्मशाला का पता

Vijay Nagar Colony, Andhra Pool, Maldahiya Road, Teliyabag, Chetganj, Varanasi, Uttar Pradesh, 221002.

(विजय नगर काॅलोनी, आंध्र पूल, मलदहिया रोड़, तेलियाबाग, छेटगंज, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 221002.)

Room Rent:

वाराणसी बस स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक अतिथि निवास आपके लिए अपनी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह वाराणसी की सबसे पुरानी धर्मशाला में से एक है, जिसकी स्थापना सन् 1960 में की गई थी। धर्मशाला के अंदर प्रवेश करते ही आपको सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति के दर्शन हो जाते हैं।

यहां पर आपको बहुत ही कम दरों में कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। इस धर्मशाला में कुल 60 कमरे हैं, जिसमें प्रति रूम आपको ₹150 किराया देना होता है, अगर आप एसी वाला रूम लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ₹350 चार्ज देना होगा।

यहां पर बड़े हॉल के साथ मैरिज गार्डन जैसी सुविधाएं भी मिल जाती, जिसमें आप कोई भी वैवाहिक या बर्थडे प्रोग्राम सेलिब्रेट कर सकते हैं। मंदिर से काशी विश्वनाथ और गंगा घाट भी काफी नजदीक हीं स्थित है, जहां आप संध्या को होने वाली गंगा आरती का भी लाभ लें सकते हैं। भोजन के लिए समाज द्वारा धर्मशाला में ही भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिसमें आपको निशुल्क भोजन की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। अगर आप शुल्क देकर भोजन खाना चाहे, तो यहां सुविधा भी आपको यहां की मेस में मिल जाएगी। कुल मिलाकर आपके कम बजट के हिसाब से यह एक अच्छी और बेहतर धर्मशाला है।

धर्मशाला की दूरी

वाराणसी बस स्टैंड से – 500 मीटर

वाराणसी रेलवे स्टेशन से – 2.3 किलोमीटर

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से – 20 किलो मीटर

अगर आप भी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने आएं है तो हमारी बतायी गयी पटेल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताना कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.