Donate us
December 22, 2024

Shree Bishnoi Bhavan, Panchkula:पंचकूला में कम कीमत पर बिश्नोई धर्मशाला   

0
Bishnoi dharamshala in Panchkula- पंचकूला में स्थित बिश्नोई धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Bishnoi Dharamshala Panchkula

पंचकूला में 210 साल पुराना मनसा देवी का मंदिर भी है, जो हिंदू वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है। यदि आप भी पंचकूला आए हैं, तो यहां पर स्थित बिश्नोई धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

Bishnoi Bhawan Sector 15 Panchkula

पंचकूला बस स्टैंड से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिश्नोई भवन में आपको दो बेड वाले एसी तथा गैर एसी रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां पर बिश्नोई समाज के गुरु श्री जंभेश्वर महाराज जी का मंदिर भी बना हुआ है, इस वजह से यह एक पवित्र स्थल भी है। जहां पर किसी भी प्रकार का असामाजिक कार्य जैसे ताश, जुआं खेलना, दारू का सेवन इत्यादि पूरे परिसर में बैन है। बिश्नोई भवन के कमरे से बाहर जाने पर आपको लाइट,पंखे, एसी तथा नल को बंद करना अनिवार्य है, वरना आपको जुर्माना राशि भरना होगी।

धर्मशाला परिसर में सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ कचरा सिर्फ यहां रखे कूड़ेदान में ही डालें। इस बिश्नोई भवन में किसी भी व्यक्ति को 5 दिन से ज्यादा ठहरने की अनुमति नहीं दी जाती है, साथ हीं धर्मशाला से बाहर बिना मैनेजर की अनुमति के कोई भी सामान नहीं ले जाया जा सकता है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.1,100.00 
4 Bed AC Room
  • 2 Double Beds
  • Western Attached Let-Bath
Rs.1,500.00

पंचकूला में स्थित बिश्नोई धर्मशाला का पता

Shri Guru Jambheshwar Mandir And Bishnoi Bhawan, Street Number 2, Sector 15, Panchkula, Hariyana, 134113.

(श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर एवं बिश्नोई भवन, स्ट्रीट नंबर 2, सेक्टर 15, पंचकूला, हरियाणा, 134113.)

तो दोस्तों यदि आप अभी पांच नहरों के शहर पंचकुला आए हैं , तो यहां पर स्थित बिश्नोई भवन में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.