मुंबई अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी के लिए काफी जानी जाती है। जहां की जमीं पर हर युवा एक सपना लेकर आता है, कि वह कुछ बड़ा बनकर दिखाएगा। बाॅलीवुड और खेल जगह की नामी हस्तियां मुम्बई में हीं निवास करती हैं। मुम्बई में अनेकों जगह ऐसी है, जहां आप घुमने का भी आनंद ले सकते हैं। यदि आप भी मुंबई घूमने आए हैं, तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर जा सकते है और धर्मशाला में ठहर सकते है।
Shree Mukta Jivan Swamibapa Dharamshala - Mumbai
Address – Plot 488, Mumbai Highway Service Road, Near Millan Subway, Vile Parle East, Mumbai, Maharashtra, 400057.
मुंबई सेंट्रल से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्वामीनारायण मंदिर आपको शांतिपूर्ण और धार्मिक वातावरण प्रदान करता है। यहां पर बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के ठहरने के लिए भी काफी सारी जगह उपलब्ध हो जाती है। यहां पर आपको रहने और खाने की अच्छी सुविधा मिल जाती है। आप कॉमन हॉल में एक बिस्तर भी किराए पर ले सकते हो या आप यहां एक अलग कमरा किराए पर ले सकते हैं, जिसमें आपको यहां के रूम बढ़िया होने के साथ आपको गर्म पानी की सुविधा के साथ रूम में ही फ्रीज की सुविधा भी उपलब्ध हो जाती है। नाश्ता, लंच और रात का खाना आपके किराए में हीं शामिल कर लिया जाता है, लेकिन आपको खाने के समय का सख्ती से पालन करना होगा, आपके लेट होने पर खाना उपलब्ध नहीं होता है।
धर्मशाला में आपको भारी सामान ऊपर नीचे लाने ले जाने के लिए लिफ्ट भी लगी हुई है। गुजराती लोगों के हिसाब से यहां का खाना और यहां की सुविधाएं बहुत हीं शानदार है। एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन नजदीक होने से यह आपके लिए एक अच्छी लोकेशन भी रहती है। यदि आप पहले से हीं यहां आने का प्रोग्राम बना रहें हैं, तो आप यहां के बुकिंग नम्बर पर काॅल करके अपना रूम बुक करा सकते हैं। यहां का स्टाॅफ आपके साथ बहुत अच्छे से पेश आता है और आपकी हरसंभव मदद करने का प्रयास करता है।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed Non AC Room
Double Bed
Rs.2,000.00
2 Bed AC Room
Double Bed
Rs.2,500.00
2 Bed Deluxe AC Room
Double Bed
Sofa
Rs.3,500.00
यदि आप भी मुंबई घूमने आएं है, तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला में एक बार जाकर जरूर विजिट करिएगा और हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.