Donate us
December 5, 2024

Top Quotes of APJ Abdul Kalam in Hindi-अब्दुल कलाम के अनमोल विचार

0
भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम है, साल 2002 से लेकर 2007 तक वे भारत के 11 में राष्ट्रपति के रूप में देश के सर्वोच्च पद पर कार्यरत रहे, कलाम का बचपन बेहद संघर्षों में बीता था, संघर्षों के बावजूद वे भारत के सफलतम वैज्ञानिकों में से एक माने जाते हैं.
Share the blog

भारत के मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पाकिर जैनुलब्दीन अब्दुल कलाम है, साल 2002 से लेकर 2007 तक वे भारत के 11 में राष्ट्रपति के रूप में देश के सर्वोच्च पद पर कार्यरत रहे, कलाम का बचपन बेहद संघर्षों में बीता था, संघर्षों के बावजूद वे भारत के सफलतम वैज्ञानिकों में से एक माने जाते हैं. अपने जीवन काल में उन्होंने कई किताबें लिखी है, जिनमे wings of fire सबसे महत्वपूर्ण किताब है.इनके द्वारा लिखे हुए quotes आज के समय में युवाओं को प्रेरित करते है.
आज के इस ब्लॉग में हमने Abdul Kalam के लिखे गये “Top Quotes of APJ Abdul Kalam” के बारे में बताया है

Top Quotes of Abdul Kalam

1.”अगर तुम यह कामना करते हो थी तुम्हारा तेज सूर्य की तरह विश्व भर में फैले, इसके लिए तुम्हें सूर्य की तरह जलना आना चाहिए।”

2.”एकाग्र चित्त मन लक्ष्य की ओर पहुंचने का मार्ग है।”

  1. मनुष्य के जीवन में समस्याएं भी महत्वपूर्ण स्थान रखती है, क्योंकि समस्याओं के बाद मिली सफलता का सुख अलग स्वाद का होता है।”

4.”मानव को प्रकृति द्वारा उपहार स्वरूप विज्ञान प्रदान किया गया है, विज्ञान से छेड़खानी करना मानव को संकट पैदा कर सकती है।”

5.”जीवन में वही छात्र सफल होते है, जो जिज्ञासु प्रकृति के होते है और तब तक शांत नहीं होते जब तक उन्हे सवालों के हल ना मिल जाए।”

6.एक अच्छी पुस्तक आपको हजार मित्रों जितना ज्ञान कराती है, जबकि एक अच्छा मित्र आपको एक पूरी लाइब्रेरी के समान ज्ञान दे सकता है।”

7.”बंद आंखों के देखे गए सपने सपने नहीं होते हैं बल्कि सपने तो वह होते हैं जिसके कारण आपकी आंखें बंद ही ना हो पाए।

8.”मेहनत करने वाले व्यक्तियों से जो छूट जाता है,  वह प्रतीक्षा करने वाले व्यक्ति को प्राप्त होता है।”

9.”दया ज्ञान और समर्पण से ही संसार के सबसे अच्छे शिक्षक निर्मित हो सकते हैं।”

10.”राष्ट्र लोगों से मिलकर बनता है। और उन्ही लोगो के प्रयास से, राष्ट्र जो कुछ भी चाहे प्राप्त कर सकता हैं।”

11.”आपकी आदतें आपके भविष्य का निर्माण करती है, इसलिए अगर भविष्य नहीं बदल सकते तो आदत बदल डालो।”

12.”जिस देश में पत्रकार अपने आप को बेच चुका है, पक्ष की सरकार से विपक्ष डरता है और आवाम मुर्दे के समान हो गई है, वहां की ऐसी स्थिति लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक साबित होती है।”

13.जिस दिन हमारे सिग्नेचर, ऑटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए कि आप कामयाब हो गए हैं।

14.”मुझे पूरा विश्वास है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी का कड़वा स्वाद न चखा हो, वह कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।”

15.देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लास रूम की आखिरी बेंच पर भी पाया जा सकता है.”

राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के इन विचारों को पढ़कर आप क्या कहना चाहेंगे, क्या आपको इनकी कही गई बाते प्रेरित करती है, आपको हमारा ब्लॉग “Top Quotes of Abdul Kalam” कैसा लगा ,हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.