Donate us
November 5, 2024

Best Quotes of Jai Prakash Narayan in Hindi-जयप्रकाश नारायण के अनमोल विचार

0
Top Quotes of Jai Prakash Narayan in Hindi
Share the blog

देश के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ जयप्रकाश नारायण भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और विचारक जयप्रकाश नारायण को लोकनायक की उपाधि प्राप्त है, अपने अदम्य साहस से उन्होंने अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिए थे। महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलते हुए जयप्रकाश नारायण ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रियता से भाग लिया, कई बार जेल भी गए, लेकिन उन्होंने देश प्रेम नहीं छोड़ा।

इस ब्लॉग में हम इन मुद्दों के बारे में बतायेगे -jayaprakash narayan quotes, narayan quotes, who is jai prakash narayan, jai prakash narayan slogan, about jai prakash narayan, jp narayan quotes etc.

Top Quotes of Jai Prakash Narayan

  1. एक सफल और सुगम राजनीति जनता की प्रसन्नता को बढ़ावा देने का कार्य करती है।
  2. साम्यवाद के पास सभी सवालों के जवाब है लेकिन उसे यह नहीं पता कि आदमी अच्छा क्यों हैं।
  3. मेरे लिए संपूर्ण क्रांति का अर्थ यह है कि समाज का सबसे निचला वर्ग सत्ता में उच्च शिखर पर पहुंचे।
  4. लोकतंत्र और शांति कभी अलग नहीं हो सकते, सुरक्षित और मजबूत लोकतंत्र के लिए शांति आवश्यक है।
  5. हिंसक रास्ता वही चुनते हैं , जो जनता पर यकीन नहीं कर पाते और उनमें आत्म विश्वास की भारी कमी होती है।
  6. दुनिया भर में तानाशाही की शुरुआत से पहले एक हिंसक क्रांति होती है और यहीं से जन्म लेता है तानाशाह।
  7. किसी भी राष्ट्र का विकास तभी संभव है जब वहां की जनता के मन में धार्मिक अंधविश्वास ना हो ,और वे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से तर्क करना जानते हो ।
  8. जब तक हर एक देशवासी के मन में राष्ट्रवाद की भावना नहीं आएगी, किसी भी राष्ट्र का संपूर्ण विकास संभव नहीं है।
  9. भ्रष्टाचार खत्म करना, सभी को रोजगार देना, शिक्षा में क्रांति यह सब आज की व्यवस्था के ही कारण जन्म लेती है, जब सारी व्यवस्था बदली जाएगी तो इन सब समस्याओं का समाधान अपने आप मिल जाएगा।
  10. मेरा मानना है कि सत्ता में कब्जा नहीं बल्कि जनता का नियंत्रण होना चाहिए।

श्रीमान जयप्रकाश नारायण के इन विचारों को पढ़कर आपको कैसा लगा , क्या आप जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रभावित हैं. हमें कमेंट सेक्शन के माध्यम से जरूर बताएं। और अगर आपको ये ब्लॉग “Top Quotes of Jai Prakash Narayan” पसंद आया तो अपने दोस्तो में इसको शेयर करना ना भूले ताकि वो भी इस ब्लॉग “Top Quotes of Jai Prakash Narayan” के जरिए का लाभ उठा सके.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.