भारत के हरियाणा में स्थित हिसार को इस्पात नगरी भी कहा जाता हैं, क्योंकि यहां सबसे ज्यादा लोहा उत्पादन होता हैं। यह हरियाणा का ऐतिहासिक और आधुनिकता के समावेश वाला शहर है। यहां का अलीगढ़ किला और लोहारी राघो स्थल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं। आप चाहें तो यहां मोहनजोदड़ो और हड़प्पा सभ्यता के समय का राखीगढ़ी स्थल को भी देख सकते हैं, जो पुरातत्व विभाग के अंतर्गत आता हैं। यदि आप भी हिसार आएं है, तो यहां पर स्थित यादव धर्मशाला से जुड़ी सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
YADAV DHARMSHALA HISAR- यादव धर्मशाला हिसार
हिसार बस स्टैंड से आप थोड़ा पैदल चलेंगे तो थोड़ी दूर पर आपको यादव धर्मशाला मिल जाएगी, जहां पर आप अपने सफ़र का आरामदायक शयन कर सकते हैं। धर्मशाला में आपको 500 से 600 रूपये में अच्छे और सुलभ रूम उपलब्ध हो जाते हैं। धर्मशाला का ग्राउंड फ्लोर यहां आने वाले यात्रियों के लिए रिजर्व होता है तथा ऊपर के दोनों फ्लोर यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हॉस्टल की तरह उपयोग में लाए जाते हैं। धर्मशाला में आपको 24 घंटे इलेक्ट्रिसिटी और वाटर की सुविधा मिल जाती है। यहां के रूम बड़े और साफ होने के साथ आपको गर्मी में रूम में कूलर की सुविधा भी मिल जाती है, साथ हीं ठंड के हिसाब से बाथरूम में नहाने के लिए गीजर भी लगा हुआ है। धर्मशाला के एंट्री गेट पर आपको भगवान श्री कृष्ण और प्रभु महादेव का मंदिर भी मिल जाता है, जिसके आप दर्शन कर सकते हैं।
धर्मशाला में मिलने वाला मैस का खाना बहुत ही उत्तम और टेस्टी होता है। रात्रि डीनर में आपको दाल, चावल, मोसमी सब्जी, रोटी और सलाद वाली थाली मिल जाती है। सुबह आपको चाय और नाश्ते में ₹10 में आलू पराठा मिल जाता हैं। धर्मशाला के बाहर भी आपको खाने के लिए बहुत सारे फूड स्टॉल, मिठाइयों की दुकान तथा ढाबे मिल जाते हैं। धर्मशाला का पूरा क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होता है, साथ हीं पार्किंग के लिए भी यहां अच्छा क्षेत्रफल है। आपको यहां पर सारी सुविधाएं Suitable Coast में Available हो जाती है।
धर्मशाला का पता
Hisar-Tohana Road, Near G.J.U Gate No 3, Sundar Nagar, Hisar, Haryana, 125001.
(हिसार-तोहाना रोड़, जीजेयू गेट नम्बर 3 के पास, सुन्दर नगर, हिसार, हरियाणा, 125001)
तो दोस्तों यदि आप भी इस्पात की नगरी हिसार के आसपास है, तो यहां की यादव धर्मशाला में आप ठहर सकते हैं और हमें कमेंट करके बताना कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.