माँ क्षिप्रा के घाट किनारे मौजूद उज्जैन को कालिदास की नगरी भी कहा जाता हैं। यहां के कालभैरव मंदिर में मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है, आज तक कोई यह सिद्ध नहीं कर पाया कि आखिर यह मदिरा जाती कहां पर हैं, जो आज तक रहस्य है। अगर आप भी उज्जैन आएं हैं, तो यहां पर स्थित यादव धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Yadav Dharamshala in Ujjain
Address: Yadav Dharamshala, Near Parking, Opp. Mahakal Temple, Kot Mohalla, Jaisinghpura, Ujjain, Madhya Pradesh 456001
श्री अहीर यादव वंशीय श्री कृष्ण, राधा, बलदाऊ मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस धर्मशाला का निर्माण सन् 1972 में किया गया था, जो इस उद्देश्य से बनाई गई थी कि महाकाल मंदिर के दर्शन करने आने वाले समस्त भक्तों को आवास की सुविधाएं कम दरों में प्रदान करना। यह धर्मशाला महाकाल मंदिर के जस्ट सामने पार्किंग लोन में बनी हुई है, यहां से आप पैदल हीं महांकाल मंदिर तक पहुंच सकते हैं और पार्किंग लोन होने से आपको वाहन रखने में भी परेशानी नहीं होगी। आप पर आपको ठहरने के लिए नॉन एसी वाले रूम सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध हो जाते हैं। धर्मशाला में आपको सिंगल और सेपरेट रूम उपलब्ध हो जाता है, जहां आप प्राइवेटली ठहर सकते हैं।
अगर आप टूर एंड ट्रेवल्स के साथ आए हैं, तो आपको दो से तीन बेड वाले रूम तथा बड़े वाले कमरे भी उपलब्ध हो जाते हैं, जहां आप अपने साथ आए यात्रियों के हिसाब से बेड लगवाकर ठहर सकते हैं। धर्मशाला में ₹20 में आपको काॅमन लेट-बाथ की सुविधा के साथ नहाने के लिए गर्म पानी भी उपलब्ध हो जाता है। धर्मशाला के आसपास बाजार और हरसिद्धि मंदिर, गोपाल मंदिर और रामघाट एकदम नजदीक हीं स्थित है, जिसके हिसाब से भी यह धर्मशाला बहुत अच्छी है। यहां आपको भोजन की सुविधा उपलब्ध नहीं होती, उसके लिए आपको बाहर से टिफिन मंगवाना होगा।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed Non AC Room (First or Second Floor) (Family Only)
Double Bed
Attached Let-Bath
Rs.800.00
3 Bed Non AC Small Room (First or Second Floor) (Family Only)
Double Bed
Single Bed
Attached Let-Bath
Rs.1,000.00
3 Bed Non AC Big Room (First or Second Floor) (Family Only)
Double Bed
Single Bed
Attached Let-Bath
Rs.1,500.00
Non AC Simple Room Without Bed (Non Attached)
4 Person Capacity
Mattresses Only
Common Toilet
Rs.400.00
तो दोस्तों यदि आप भी उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने आए हैं, तो यहां पर स्थित यादव धर्मशाला में आप ठहर सकते हैं और हमें कमेंट करके बताना यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.