भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के मुख्य राजनेता थे। डॉ राजेंद्र प्रसाद ने हमारे देश का संविधान के निर्माण में अपना बहुत ही बड़ा योगदान दिया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शिष्य थे और उन्हीं से प्रभावित होकर अवज्ञा आन्दोलन के दौरान अपनी नौकरी से इस्तीफा दिया था। असहयोग आन्दोलन, नमक सत्याग्रह चम्पारण सत्याग्रह आन्दोलन के दौरान वह कई बार जेल भी गए। उसी समय इन्होंने कई किताबें लिखी जिसमें से उनके कुछ लिखे हुए quotes हम सभी के बीच काफी ज्यादा प्रचलित हैं।
इस लेख में हम आपको डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा लिखे गए टॉप 10 quotes की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
Top quotes of Dr. Rajendra Prasad
अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ते रहें लेकिन याद रखें मंजिल तक पहुंचने वाला रास्ता नेक हो।
किसी व्यक्ति की गलत सोच कभी आपको पीछे नहीं कर सकती।
जो बात आप के सिद्धांत में ही गलत है वह आपके व्यवहार में सही कैसे हो सकती है।
व्यक्ति को अपने उम्र में सही बात सीखने के लिए एक बार जीवन के साथ खेलना जरूरी है।
कदापि अपनी उम्र को अपने ऊपर भारी ना पढ़ने दे।
मैं जीवन के उस पड़ाव में हूं जहां मैं अपनी खुद की उम्र को बहुत ही अच्छे से समझता हूं।
आज का सिनेमा तड़क-भड़क और चकाचौंध चांदनीयों पर ज्यादा ध्यान एकत्रित करता है।
मनोरंजन के इस संसार में उम्र बहुत अहम भूमिका निभाती है।
पेड़ों के इर्द-गिर्द घूमने वाला अभिनेता लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकता।
Dr. Rajendra Prasad द्वारा लिखे गए इन Quotes के बारे में आपका क्या मानना है क्या आपने इन quotes के बारे में सुना था हमे कॉमेंट बॉक्स में बताना ना भूले और साथ ही अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी “Top quotes of Dr. Rajendra Prasad” जान पाए
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.