माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है,यहां पर कई सारी झीलें और पर्यटन के केंद्र स्थित है। अगर आप माउंट आबू में उत्तम सुविधा वाली धर्मशाला खोज रहे हैं, तो हम आपको इस पोस्ट में गुजराती समाज की धर्मशालाओं की जानकारी देंगे जहा आप ठहर सकते है।
Address: Neelkanth Mahadev Mandir, Mount Abu – Delwara Highway, Pilgrim Road, Mount Abu, Rajasthan – 307501
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
4 Bed Non AC Room
2 Double Bed
Rs.1,344.00
4 Bed Non AC Room (Season Period)
2 Double Bed
Rs.1,904.00
4 Bed AC Room
2 Double Bed
Rs.1,680.00
4 Bed AC Room (Season Period)
2 Double Bed
Rs.2,240.00
10 Person Room Without Mattress
10 Person Capacity
Common Let Bath
Extra Mattress Chargeable Rs.56 Per Person
Rs.1,120.00
10 Person Room (Without Mattress) (Season Period)
10 Person Capacity
Common Let Bath
Extra Mattress Chargeable Rs.56 Per Person
Rs.1,680.00
30 Person Community Hall
30 Person Capacity
Common Let Bath
Extra Mattress Chargeable Rs.56 Per Person
Rs.3,360.00
30 Person Community Hall (Season Period)
30 Person Capacity
Common Let Bath
Extra Mattress Chargeable Rs.56 Per Person
Rs.4,480.00
4- SETH SHRI RADHUNATH DAS PARIHAR DHARMSHALA- सेठ श्री रघुनाथ दास परिहार धर्मशाला
चंपकेश्वर हनुमान मंदिर से थोड़ी दूरी पर स्थित माउंट आबू की यह धर्मशाला आपको सर्व सुविधा युक्त रूम उपलब्ध करवाएगी। जहां आपको किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यहां का क्षेत्रफल काफी अधिक फैला हुआ है।
पता –Behind Petrol Pump, Ambedkar Colony, Kumarwada, Mount Abu, Rajshthan 30750
5- ROYAL HERITAGE -रॉयल हेरिटेज
रेलवे स्टेशन से बेहद नजदीक होकर यह धर्मशाला आपको ठहरने की सारी सुविधा उपलब्ध कराती है। यह माउंट आबू के सभी दर्शनीय स्थलों से काफी नजदीक है और आपको ज्यादा पैदल भी नहीं चलना पड़ता। यहां पर उपलब्ध रूम में आपको सभी प्रकार की सुविधाएं जैसें डबल बेड, कंबल, अटैच बाथरूम और टीवी जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएंगी।
पता – Ambaji Road , Brahmapuri, Abu road , Rajshtan, 3070326
यह होटल गुजराती समाज द्वारा संचालित होने के साथ आपको किफायती शुल्क पर सर्व सुविधा युक्त रूम उपलब्ध करवाएगा, जिसमें अटैच बाथरूम, बाथटब के साथ हीं टीवी, जेनरेटर की सुविधा मिलेगी। भोजन भी आपको आर्डर करने पर यहीं पर मिल जाएगा।
पता – Lake road , opposite girls school, sani gaon, mount abu , Rajsthan ,307501
7- GUJRAT BHAVAN – गुजरात भवन
माउंट आबू के सभी पर्यटन स्थलों से बहुत ही नजदीकी स्थित यह धर्मशाला आपको बहुत ही सस्ते और सुलभ रूम उपलब्ध करवाती है। यहां पार्किंग की भी आपको कोई समस्या नहीं आयेगी।
पता – Gujrat Bhavan , Ambaji Road , Rajshthan, 307501
8- AANAND DARSHAN HOMESTAY- आनंद दर्शन विश्राम गृह
माउंट आबू के ऊपर की चोटी पर ही स्थित इस धर्मशाला मेंं आपको बेहतरीन रूम मिल जाएंगे। यह होटल स्टेशन से 30 किमी दूरी पर स्थित हैं। इस होटल से आप आबू पर्वत की बेहतरीन वादियों का आनंद भी ले सकते हैं।
पता – Mount Abu Road , Rajshtan 307501
तो दोस्तों, माउंट आबू की वादियों में अगर आप घूमने आते है, तो हमारे द्वारा सुझाए गए होटलों में आप जरूर ठहरें और हमे कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.