हरियाणा के प्राकृतिक स्थानों में से प्रमुख पंचकूला अपने हरे-भरे जंगलों और पहाड़ियों के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है। यह शहर अपनी पाँच नहरों के लिए भी जाना जाता है। यहां के प्रसिद्ध स्थलों में मनसा देवी का मंदिर, कैक्टस गार्डन, छतबीड़ जू , शीश महल आदि प्रमुख हैं। यदि आप भी पंचकूला आए हैं और ठहरने के लिए जाट धर्मशाला देख रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बहुत काम में आएगी।
SIR CHHOTU RAM JAT BHAVAN–सर छोटू राम जाट भवन
जाट समाज सेवा समिति के सौजन्य से चलायमान यह धर्मशाला अपने आगंतुकों को ठहरने की आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इस धर्मशाला की स्थापना सन् 1988 में जाट समाज के क्रांतिकारी सर छोटू राम जी की स्मृति में नव निर्माण किया गया था, जिसका मकसद था कि यहां आने वाले सारे अतिथियों को ठहरने और खाने की सारी व्यवस्था उपलब्ध कराना, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
यहां आप शादी-ब्याह जैसे बड़े कार्यक्रम भी कर सकते हैं। आपको सभी तरह से मदद करने के लिए यहां का स्टाफ और धर्मशाला संचालन समिति हमेशा तैयार रहती है। यहां के मुख्य हाल में आपको साधारण बेड ₹40 की कीमत में उपलब्ध हो जाता है। एसी वाले रूम में वीआईपी सुविधाओं के साथ वेस्टर्न टॉयलेट भी बने हुए हैं। यहां पर धूम्रपान और किसी भी प्रकार का नशा करने की सख्त मनाही है और ऐसे लोगों को धर्मशाला में प्रवेश भी नहीं दिया जाता है। यहां पर आपको ठहरने के लिए आईडी प्रूफ दिखाना अनिवार्य है,बिना आईडी प्रूफ के धर्मशाला में प्रवेश वर्जित हैं। यहां बच्चों के खेलने के लिए भी बड़ा सा प्ले जोन बना हुआ हैं, जिसमें बच्चों के मनोरंजन के सभी तरह के खिलौने उपलब्ध हैं।
धर्मशाला के कमरों का चार्ज
साधारण कमरे का किराया – 400 रूपये
3 बेड वाले एसी रूम का किराया – 800 रूपये
5 बेड वाले एसी रूम का किराया – 1000 रूपये
धर्मशाला की दूरी
बस स्टैंड से दूरी – 2.6 किलो मीटर
रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.3 किलोमीटर
एयरपोर्ट से दूरी – 16 किलोमीटर
धर्मशाला खुलने और बंद होने का समय-
खुलने का समय – सुबह 6:00 बजे
बंद होने का समय – रात्रि 10:00 बजे
धर्मशाला का पता-
खुलने का समय – सुबह 6:00 बजे
बंद होने का समय – रात्रि 10:00 बजे
तो दोस्तों यह पोस्ट आपके कितने काम आती और इस पोस्ट में आपको क्या-क्या अच्छा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताना.
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.