शिमला भारत का प्रमुख हिल स्टेशन है। पहाड़ों पर जमी बर्फ में मनोरंजन करने यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। शिमला के प्रमुख स्थलों में जाखू हिल, क्राइस्ट चर्च, अर्की किला, चैल हिल, हिमालयन बर्ड पार्क यहां आने वाले पर्यटकों को एक अद्भुत नजारा उपलब्ध कराते हैं। यदि आप भी छुट्टियां मनाने शिमला आएं है, तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला के बारे में सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं अग्रवाल धर्मशाला
पुराने बस स्टैंड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अग्रवाल समाज की इस धर्मशाला में आपको ठहरने की सारी फैसिलिटी मिल जाती है। यहां धर्मशाला की दीवारें पूरी तरह से चिकनी टाइल्स से बनी हुई है। धर्मशाला के चेक इन और चेक आउट का समय 10:00 बजे का है। यह धर्मशाला पहाड़ी इलाके में मौजूद होने के साथ आपको एडवेंचर जैसा महसूस भी कराती है, साथ ही यहां पर ₹400 में आप को सबसे कम प्राइस का रूम मिल जाता है। इस धर्मशाला के सबसे अच्छी बात यह है कि यहां कॉमन लेट-बाथ ना होकर सभी रूम के अपने पर्सनल लेट-बाथ बनी हुई है।
₹400 में आपको काफी सस्ती कीमत पर इतने अच्छे रूम शिमला में कहीं और नहीं मिल पाएंगे, जहां आपको कमरे में मिरर, तौलिया और तेल-कंघी की सुविधा मिल जाती है। वॉशरूम में फेश धोने के लिए बेसिन भी लगा हुआ है, जहां के नल से ठंडा और गर्म दोनों तरह का पानी आता है। यहां आने से पहले आप रूम की एडवांस बुकिंग करवा कर आए, जिसके लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपना रूम बुक कर सकते हैं। भोजन के लिए आस-पास बहुत सारे अच्छे रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जिनका खाना बहुत ही उत्तम और स्वादिष्ट होता है। यहां से शिमला के सारे टूरिस्ट स्पॉट्स पास-पास में ही स्थित है। धर्मशाला के पास हीं लक्ष्मीनारायण जी का मंदिर बना हुआ है।
Aggarwal Dharamshala Shimla Address-
Near Laxmi Narayan Mandir, Shankli, Longwood, Shimla, Himachal Pradesh, 171001.
(लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास, शंकली, लोंगवूड, शिमला, हिमाचल प्रदेश, 171001)
तो दोस्तों यदि आप भी शिमला की इन सफेद चादर ओढ़ी वादियों में पिकनिक मनाने आए हैं, तो हमारी बताई गई अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरना और हमें कमेंट करके बताना कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.