महाभारत के समय की भूमि होने से इसका सबंध पांडवों से माना जाता हैं, जिस कारण इसका नाम पलवल पड़ा था। यह वहीं जगह हैं जहां से महात्मा गांधी को जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय गिरफ्तार किया गया था। यहां पर पंजाबी समाज की बड़ी धर्मशाला भी है। यदि आप भी पलवल के आसपास कहीं है और ठहरने के लिए धर्मशाला ढुंढ रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वालीं हैं, इसमें पलवल में स्थित पंजाबी धर्मशाला से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध है।
पंजाबी धर्मशाला पलवल
पलवल में स्थित पंजाबी सभा की यह धर्मशाला किसी भी फंक्शन को आयोजित करने के लिए एक बहुत हीं अच्छी जगह है। आपके किसी भी प्रोग्राम के लिए यह जगह आपको रेन्ट पर मिल जाती है। यहां पर एक अच्छा लाॅन और अच्छी कैपिसिटी का बड़ा हाॅल आपको मिल जाता है। banquet hall यहां का बहुत हीं विशाल होने के साथ Guest के लिए भी अच्छी फैसिलिटी उपलब्ध है। आपके किसी भी फंक्शन हेतु Chairs & Table धर्मशाला में हीं उपलब्ध हैं। यहां का Basement आपको उपलब्ध रहता हैं, साथ हीं वेडिंग के लिए जो हाॅल हैं, वो भी पूर्णतः वातानुकूलित मिल जाता है। धर्मशाला पलवल सिटी के बिल्कुल हृदय में स्थित है। धर्मशाला में 500-1000 लोगों का आयोजन आराम से किया जा सकता है। यहां पर धर्मशाला के सामने आपको बहुत बड़ी पार्किंग की सुविधा भी मिल जाती है।
आगरा नेशनल हाईवे से आप आराम से धर्मशाला तक पहुंच सकते हैं और आपको ट्रेफिक की भी दिक्कत नहीं होगी। धर्मशाला के अंदर हीं एक जिम का भी संचालन किया जाता है, जिसे लिए कुछ शुल्क में आप जिम्नेशियम का भी आनंद उठा सकते हैं। यदि शादी में आपके कोई गेस्ट आएं है, तो उनके ठहरने का इंतजाम करने के लिए धर्मशाला में कमरे भी बने हुए हैं और पानी तथा लाइट की सुविधा भी उपलब्ध है। चमचमाती लाइटिंग में यह धर्मशाला बहुत हीं खुबसूरत लगती हैं, जो देखने लायक है।
धर्मशाला का पता-
New Colony Road, Agra Chowk, Palwal, Haryana, 121102.
तो दोस्तों यदि आप भी पलवल आएं हैं या आसपास हीं कहीं पर है या कोई प्रोग्राम करने की इच्छा है, तो यहां पर स्थित पंजाबी समाज की धर्मशाला में जरूर रूकिएगा और हमें बताइएगा कि आपको यहां पर क्या अच्छा लगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.