मथुरा वहीं जगह हैं जहां की कोठरी में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। यहां पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान वाले मंदिर को जेल जैसा बनाया गया है, यहां के द्वारकाधीश मंदिर की वास्तुकला बहुत ही उत्कृष्ट दर्जे की है। मथुरा के बाहरी इलाके में प्रसिद्ध बिड़ला मंदिर है, जो एक तीर्थस्थल भी माना जाता है, जो भगवान लक्ष्मीनारायण को समर्पित मंदिर है। यदि आप भी मथुरा आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
Birla Guest House in Mathura
बिड़ला धर्मशाला की दूरी मथुरा बस स्टैंड से 5 किलोमीटर है, जहां तक आप रिक्शा या फिर लोकल साधन की मदद से आप धर्मशाला तक पहुंच सकते हैं। धर्मशाला आपको विश्राम करने के लिए वातानुकूलित कक्ष के साथ-साथ सामुदायिक हाॅल भी उपलब्ध कराती है। भूतेश्वर रोड पर स्थित इस धर्मशाला से मथुरा के अधिकांश दर्शनीय स्थल बिल्कुल आस पास ही स्थित है, जो कि मथुरा में आपको एक अच्छा वातावरण प्रदान करती है। धर्मशाला के बाहर बिड़ला मंदिर है, जिसके ट्रस्ट द्वारा इस धर्मशाला का संचालन किया जाता है। यहां पर आपको ₹150 से लेकर ₹800 तक का कमरा प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएगा, अगर आप ज्यादा लोग और फैमिली के साथ यहां पर आ रहे हो, तो आपको डबल बेड वाले रूम के साथ हॉल की सुविधा भी मिल जाएगी।
धर्मशाला में आप चाहो तो खाना भी आपको मिल जाएगा, जो आपको प्रसाद के रूप में मिलता है, अतः इस खाने में आप जूठन नहीं छोड़ सकते हैं। धर्मशाला के बाहर पार्क में आप कपड़े भी सुखा सकते हैं। मथुरा और वृंदावन के बीच स्थित होने से आप यहां से वृंदावन भी पहुंच सकते हैं,जो कि इस धर्मशाला से 5 किलोमीटर हीं पड़ता है। धर्मशाला के रूम में आपको सिंगल बेड के साथ सोफ-सेट और अटेच बाथरूम तथा ठंड के मौसम में नहाने हेतु गीजर भी लगा हुआ है, जिससे आप गर्म पानी में नहाकर श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने निकल सकते हैं। जब भी आप मथुरा आएं तो इस बार इस धर्मशाला का जरूर विजिट करें।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Suit Room (Geyser) (Family Only)
Double Bed
Geyser
T.V
Western Attached Let-Bath
2 Bed AC Room (Geyser) (Family Only)
Double Bed
Geyser
Western Attached Let-Bath
Rs.750.00
2 Bed Non AC Room (Geyser) (Family Only)
Double Bed
Geyser
Western Attached Let-Bath
Rs.600.00
Community Non AC Hall (Non Attached) (Without Geyser) (Family Only)
20 Person Capacity
Only Carpet
Non-Attached Let-Bath
Rs.900.00
Non AC Simple Room Without Bed (Without Geyser) (Family Only)
(मथुरा-वृंदावन रोड़, आनंद नगर, भूतेश्वर मंदिर रोड़, मथुरा, उत्तर प्रदेश, 281003)
दोस्तों यदि आप भी श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा की है पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.