यहां पर भारत सरकार के तमाम सरकारी कार्यालय स्थित है। 26 जनवरी को यहां के लालकिले पर होने वाले ध्वाजारोहण और देशभक्ति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर आते हैं। यदि आप भी नई दिल्ली आए हैं, तो यहां पर स्थित सिंधी धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।
SINDHI PANCHAYAT DHARMSHALA DELHI–सिंधी पंचायत धर्मशाला दिल्ली
जब आप ट्रेन का सफर करके आओं और पास में हीं कोई ऐसी जगह मिल जाएं, जहां आप ट्रेन के धक्कों की थकान को मिटा सके, तो सिंधी पंचायत धर्मशाला आपके लिए आराम की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इस धर्मशाला की दूरी दिल्ली जंक्शन से मात्र 700 मीटर की है, जहां तक आप पैदल ही पहुंच सकते हैं। अब आप यहां आ गए हैं तो सोच रहे होंगे कि धर्मशाला का बुकिंग कैसे कराया जाए, तो यहां पर आपको ऑनलाइन बुकिंग नहीं मिलती उसकी जगह आपको ऑफलाइन बुकिंग कराना होती है, जिसके लिए आप यहां के रिसेप्शन पर संपर्क कर सकते हैं। इस धर्मशाला में कुल 22 रूम बने हुए हैं, जिसमें आपको डबल बेड वाले साधारण रूम में डबल बेड का किराया 275 रूपये, डबल बेड सहित टीवी वाले रूम का किराया 350 रूपये और तीन बेड वाले रूम का टीवी सहित किराया 400 रूपये हैं। यहां पर आपको बाथरूम और बेडशीट एकदम साफ और स्वच्छ मिल जाती है।
भोजन के लिए आपको आस पास बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जिसमें आपको उच्च क्वालिटी का खाना परोसा जाता है। यहां से दिल्ली का चांदनी चौक बाजार पास में होने से आप आराम से खरीदारी भी कर सकते हैं। आपको यहां पर फोन से बुकिंग की सुविधा भी मिल जाती है, जिसके लिए आप नीचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर अपना रूम बुक करवा सकते हैं।
धर्मशाला का पता
199, Church Mission Road, Bagh Deewar, Fatehpuri, Chandani chowk, New Delhi, Delhi, 110006.
तो दोस्तों यदि आप अभी दिल्ली आए हैं, तो यहां की सिंधी पंचायत धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा और हमें बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी और यह पोस्ट आपके कितने काम आयी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.