Donate us
December 22, 2024

Swaminarayan Dharamshala In Dwarka:कम कीमत पर अच्छी, सुविधापूर्ण धर्मशाला

0
Swaminarayan dharamshala in Dwarka- द्वारका में स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Swaminarayan Dharamshala in Dwarka

द्वारका धाम को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि द्वारिका आज भी यहां के समुद्र में साक्षात् विद्यमान है। यहां के समुद्र से निकलने वाली गोमती नदी में सुबह पानी होने के साथ शाम को खत्म होने लगता है, जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। यदि आप भी द्वारिका आएं है, तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में उपलब्ध हो जाएगी।

1- Shri Swaminarayan Bhaktidham, Dwarka

यदि आप द्वारिका में लक्जरी धर्मशाला देख रहे हैं, तो यह धर्मशाला आपको रूम के लिए तीन सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। पीने के पानी के लिए आपको प्रत्येक मंजिल पर वाॅटरकुलर मिल जाता है, लंच-डिनर का सामान हर 20 मिनट के बाद बदल जाता है, यानि की आपको मेनू चेंज करके प्रोवाइड होता है, डीनर आपको 100 रूपये में उपलब्ध हो जाएगा। यहां वाॅशरूम भी साफ और बड़े बने हुए हैं।

Address– Nageshwar Road, Ambuja Nagar, Dwarka, Gujarat, 361335.

Rooms:

NameInclusionsContribution 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
Starting at Rs.1,450.00* 
4 Bed AC Room
  • 2 Double Beds
Starting at Rs.1,800.00* 
8 Bed Non AC Room
  • 4 Double Beds
Starting at Rs.2,300.00* 
8 Bed AC Room
  • 4 Double Beds
Starting at Rs.2,850.00*

2- स्वामी नारायण मंदिर एवं धर्मशाला

गोमती घाट के किनारे बना हुआ स्वामी नारायण जी के मंदिर की द्वारका बस स्टैंड से दूरी 1.5 किलोमीटर है। मार्बल से निर्मित इस मंदिर की वास्तुकला श्रृद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। आसपास बगीचे वाली जगह होने से आपको एक शांतिपूर्ण एहसास कराते हैं। मंदिर के पास हीं आपके ठहरने के लिए धर्मशाला भी बनी हुई है, जहां पर आपको एयरकंडीशन वाले रूम भी उपलब्ध हो जाते हैं।

यहां की स्वामीनारायण धर्मशाला धार्मिक स्थल पर होने के साथ हीं आपके लिए बहुत अच्छी और साफ जगह उपलब्ध कराती है। परिसर विशाल होने से आपको वाहन पार्किंग हेतु भी बहुत जगह उपलब्ध रहती है। यहां से आप समुद्र तट पर पैदल दूरी से ही पहुंच सकते है। भोजन की सुविधा भी आपको यही के भोजनक्षेत्र में उपलब्ध हो जाती है, जिसमें आपको 50 रूपये में अनलिमिटेड फूड के साथ यहां का खिचड़ी और चावल बहुत हीं लाजवाब है।

Address – Gomti Road, Near Gomti River, Dwarka, Gujarat, 361335.

(पता – गोमती रोड़, गोमती नदी के पास, द्वारका, गुजरात, 361335)

तो दोस्तों यदि आप भी द्वारिका आएं हैं , तो यहां पर स्थित स्वामीनारायण धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.