Donate us
November 21, 2024

Agarwal Dharamshala In Jaipur:जयपुर में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Aggarwal Dharamshala in Haridwar- हरिद्वार में स्थित अग्रवाल धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Agarwal Dharamshala in Jaipur

ऐतिहासिक विरासतों, हेरिटेज स्थलों, बेजोड़ कलाकृति को सहेजे जयपुर राजस्थान राज्य के अंतर्गत आता है। यहां पर विश्वविख्यात हवा महल, जंतर मंतर, चंद्रमहल, सिटी पैलेस को देखने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक हर साल लाखों की संख्या में आते हैं। अगर आप भी जयपुर आए तो यहां पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला की पूरी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।

1- AGARWAL JANAK BHAWAN DHARAMSHALA, Jaipur–अग्रवाल जनक भवन धर्मशाला

जयपुर की प्रमुख धर्मशाला में शुमार अग्रवाल जनक भवन धर्मशाला यहां के अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा संचालित की जाती है। जयपुर के बीच बाजार में स्थित इस धर्मशाला में आपके ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाती है। धर्मशाला तीन मंजिला इमारत में होने के साथ तीन अलग-अलग भागों में बैठी हुई है,जिसके बीच में एक बड़ा खुला परिसर भी है। पूरे धर्मशाला परिसर में कुल 50 कमरे बने हुए हैं, जिसमें 10 कमरे ट्रस्ट के काम के लिए 30 कमरे साधारण और 10 कमरों में एसी की सुविधा आपको मिल जाती है।

एक कम बजट वाले एसी कमरें में अटैच बाथरूम की सुविधा होने के साथ टेलीविजन और बेडशीट की भी अच्छी व्यवस्था आपको मिल जाती है। यहां धर्मशाला में सिर्फ अग्रवाल समाज के ही लोगों को ठहरने की अनुमति होती है। धर्मशाला परिसर में शराब पिएं हुए लोग बिल्कुल प्रवेश नहीं कर सकते हैं। धर्मशाला में आपको बुकिंग काउंटर के साथ रूम सर्विस भी प्रोवाइड की जाती है। धर्मशाला के बाहर अच्छे होटल्स भी है, जहां स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के साथ आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन भी मिल जाता है। धर्मशाला खुलने का समय सुबह 6:00 बजे तथा बंद होने का समय रात 10:00 बजे निर्धारित है, इसलिए आप भी इस समय के बीच धर्मशाला में पहुंचकर रूम बुक करवा सकते हैं। यहां से हवा महल और जंतर मंतर काफी पास ही स्थित हैं, जहां आप ई -रिक्शा या टैक्सी से आसानी से पहुंच कर अपने सफर को यादगार बना सकते हैं।

Agarwal Dharamshala Jaipur Address-

Kawatiya ka khura, Near Badi Choupad, Ladli ji ka Khurra, Ramganj Bazar, Jaipur, Rajasthan, 302002.

(कांवटिया का खुरा, बड़ी चौपड़ के पास, लाड़ली जी का खुर्रा, रामगंज बाजार, जयपुर, राजस्थान, 302002)

2- Shri Agrawal Seva Sadan - Jaipur

Address: Shop No – 20, Chandpol Market, Near Chandpol Gate, Near Hanumanji Temple, Chandpol, Jaipur, Rajasthan – 302001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed A/c. Room
  • 2 Single Beds
  • Wardrobe
Rs.500.00 
2 Bed Non A/c. Room
  • 2 Single Beds
  • Wardrobe
  • Cooler
Rs.250.00

तो दोस्तों यह आप भी इस गुलाबी नगरी के रंग में रंगने को आएं है तो हमारी बताई अग्रवाल धर्मशाला में जरूर आराम करिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.