Donate us
November 24, 2024

Aggarwal Dharamshala Dehradun:देहरादून में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Hotel near Dehradun Railway Station- देहरादून रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल
Share the blog

Aggarwal Dharamshala in Dehradun

देहरादून भारत के सबसे पुराने शहरों में से एक है। यहां पर भारत की दो प्रसिद्ध नदियां गंगा और यमुना भी बहती है। देहरादून आसपास से हिंदू धार्मिक स्थलों से जुड़ा होने के कारण इसे छोटा चार धाम भी कहा जाता है। तपकेश्वर महादेव मंदिर, ज्वाला देवी मंदिर, शिव मंदिर, गुच्छुपानी, सहस्त्रधारा, दून घाटी आदि यहां के प्रसिद्ध स्थलों में शामिल है। यदि आप भी देहरादून आए हैं तो यहां के अग्रवाल धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अवगत कराएंगे।

Aggarwal Bhavan Dehradun-अग्रवाल धर्मशाला देहरादून

यदि आप रेल के माध्यम से आओ और आसपास ही ठहरने की सोचों और रेलवे स्टेशन के पास ही कोई धर्मशाला मिल जाए तो यह बात सोने पर सुहागा हो जाती है, जी हां हम बात कर रहे हैं रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला के बारे में। ब्रिटिश शासन के काल में बनी इस धर्मशाला की स्थापना सन् 1661 में की गई थी। धर्मशाला में प्रवेश करने हेतु प्रवेश द्वार भी बना हुआ है, जिसकी दीवारों पर इस धर्मशाला के इतिहास का वर्णन किया गया है।

प्रवेश द्वार से थोड़ा सा अंदर चलते हैं वीर शिरोमणि अग्रसेन जी महाराज का मंदिर बना हुआ है। यह पूरी धर्मशाला लगभग 5 से 6 बीघा परिसर में बनी हुई है, जिसमें शादी पार्टी के आयोजन करने हेतु भव्य मैरिज गार्डन भी बना हुआ है। यहां के पूरे स्टाफ का behaviour very well और cooperative होने के साथ  very co-ordinating भी है। यहां पर 9:00 a.m. पर चेकआउट का टाइम हो जाता है तो आप कोशिश करें कि कैसे भी 9:00 a.m. बजे से पहले अपना कमरा खाली कर देवें, नहीं तो फिर अगले दिन का भी चार्ज जुड़ जाता है। यहां के आसपास का पयार्वरण काफी शांति नुमा होने के साथ धर्मशाला में 24 घंटे पानी और बिजली की सुविधा आपको मिल जाती है। मोबाइल चार्जिंग के लिए चार्जिंग प्वाइंट और केबल की व्यवस्था भी यहां हो जाती है, तो मोबाइल की बैटरी लो होने पर आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है।

Aggarwal Dharamshala Dehradun Address

65, Aggarwal Dharmshala, Gandhi Road, Near Prince Chowk, Govind Nagar, Khurbara Mohalla, Dehradun, Uttarakhand,248001.

(65, अग्रवाल धर्मशाला, गांधी रोड, प्रिंस चौक के पास, गोविंद नगर, खुरबारा मोहल्ला, देहरादून, उत्तराखंड,248001)

धर्मशाला में भोजन सुविधा

धर्मशाला के ग्राउंड फ्लोर में आपको भोजन के लिए मेस की सुविधा मिल जाती है। जहां पर आपको testy और‌ Hygienic फूड आपको serve किया जाता है। ब्रेकफास्ट में आपको चाय और आलू पराठा या इडली ₹25 में तथा लंच और डिनर 70 रुपए प्रति थाली के हिसाब से भोजन मिल जाता है।

धर्मशाला के कमरों का चार्ज

Two Seater Normal Room – 230 rs.

Two Seater Luxury Room with Ac – 330 rs

Four Seater Room – 400rs

Family Room (8 Seater) – 800rs.

धर्मशाला की दूरी-

रेलवे स्टेशन से दूरी – 500 मीटर

बस स्टैंड से दूरी – 5.0 किलोमीटर

एयरपोर्ट से दूरी – 22 किलोमीटर

Special Note:

  • Extra Person not allow in Room
  • Hot Water available (Out side all the Rooms)
  • Dharamshala booking office will be collecting security deposit and will be refunded at the time of Check Out
  • Main gate will remain close between 10.00 PM to 06.30 AM

तो दोस्तों अगर आप भी देहरादून के पहाड़ी इलाकों पर आएं है तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेन्ट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.