Donate us
December 21, 2024

Aggarwal Dharamshala In Gurgaon:गुरुग्राम में स्थित अग्रवाल धर्मशाला और किराया

0
Dharamshala in Gurgaon Near Bus Stand-गुड़गाव बस स्टैंड के पास स्थित धर्मशाला
Share the blog

Agarwal Bhavan in Gurugram-

गुरुग्राम हरियाणा राज्य में स्थित है। दिल्ली से काफी नजदीक होने से यहां पार्टी से लेकर तो मौज-मस्ती करने के लिए एक से एक बेहतरीन जगहें उपलब्ध है। यहां के मुख्य पर्यटन स्थलों में किंगडम ऑफ ड्रीम्स, पटौदी पैलेस, सुलतानपुर राष्ट्रीय उद्यान के वन्यजीवों को देखने भी बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। अगर आप भी गुड़गांव आए हैं, तो यहां ठहरने की अग्रवाल धर्मशाला की संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।

Aggarwal Dharamshala Gurgaon–अग्रवाल धर्मशाला गुड़गांव

गुड़गांव के सिविल लाइन रोड के पास बनी हुई अग्रवाल धर्मशाला गुड़गांव की सबसे पुरानी और मोस्ट पॉपुलर धर्मशाला है। यह धर्मशाला गुड़गांव के हार्ट में स्थित होने के साथ मेन मार्केट भी यहां से पास हीं पड़ता है। यदि आप फैमिली के साथ यहां आए हैं,तो विश्राम करने के लिए आपको Ac एवं Non AC रूम मिल जाते हैं। पूरी धर्मशाला में कुल 17 कमरे बने हुए हैं, जहां सभी रूम के साथ अटैच बाथरूम होने के साथ ही गर्म पानी के लिए बाथरूम में आपको गीजर भी मिल जाता है। Ac वाले रूम में आपको रूम सर्विस की सुविधा भी मिल जाती है।

धर्मशाला का परिसर बड़ा होने से यहां आपको पार्किंग के लिए बहुत सारी जगह उपलब्ध हो जाती है। यहां शादी-पार्टी फंक्शन के लिए धर्मशाला का कुछ एरिया रेन्ट से दिया जाता है, जिसके लिए  किराया ₹15000 प्रतिदिन निर्धारित होता है। जिसमें यहां के हॉल में कुल 400-500 लोगों का छोटा समारोह और मैरिज गार्डन में 3000 से 4000 लोगों की केपेसिटी का कोई भी बड़ा आयोजन किया जा सकता है। धर्मशाला परिसर में seprate kitchen भी मौजूद है, जिसमें धुंए की निकासी के लिए बड़ी चिमनियां भी लगी हुई है। यहां पर जो दो बड़े हाॅल है, वह पूरी तरह से फर्नीचर से बने होने के साथ ही उनका डिजाइन भी बिल्कुल एकदम मॉडल है, जो किसी फंक्शन के लिए ही दिए  जाते हैं।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
Rs.600.00 
2 Bed Non AC Room
  • Double Bed
Rs.300.00

धर्मशाला का पता-

204, Jharsa Road, Sadar Bazar, Roshan Pura, Gurugram, Hariyana, 122001.

(204, झारसा रोड़, सदर बाजार, रोशन पुरा, गुरू ग्राम, हरियाणा, 122001)

यदि आप भी गुड़गांव किसी काम से आए हैं, तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.