ऋषिकेश को केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री का प्रवेशद्वार भी माना जाता है, क्योंकि चार धाम की तीर्थ यात्रा यहीं से शुरू होती है। योग नगरी के नाम से विख्यात ऋषिकेश में योग साधना और मन की शांति के लिए विदेशों से भी कई लोग आते हैं, जो कि सनातन धर्म का भी एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। अगर आप भी ऋषिकेश आए हैं, तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है।
ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों में मौजूद अग्रवाल समाज की धर्मशाला का उद्देश्य यह है कि यहां आने वाले सारे आगंतुकों को ठहरने और उनके थकावट भरे सफर को आरामदायक बनाने की सबसे बेस्ट सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह धर्मशाला ऋषिकेश की बेस्ट लोकेशन पर स्थित होने के साथ यहां से सारे पवित्र स्थल बेहद नजदीकी स्थित है। योग नगरी होने से धर्मशाला के ग्राउंड फ्लोर पर योगा क्लासेज भी संचालित की जाती है, जो सुबह के समय चलती है। यहां सारे रूम साधारण ही मिलते हैं तथा टॉयलेट की सुविधा सबको कॉमन ही मिलती है।
यदि आपके पास कोई कीमती सामान हो तो यहां बने लॉकर में आप रखकर ऋषिकेश की मनोहारी जगहों का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां के प्रत्येक रूम का चार्ज यहां ₹200 है, जिसमें आपको दो बेड मिल जाते हैं। यदि आप अलग से कोई बेड लेना चाहते हैं, तो उसके लिए ₹50 एक्स्ट्रा चार्ज देकर बैड ले सकते हैं। यहां पर संतों के ठहरने के लिए भी अलग से कमरा उपलब्ध हो जाता हैं। भोजन के लिए धर्मशाला में संचालित की जाने वाली भोजनशाला में आपको सादा और शुद्ध सात्विक भोजन 50 रूपये प्रति थाली के हिसाब से मिल जाता है। धर्मशाला एक पवित्र स्थल पर मौजूद होने के कारण यहां किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। धर्मशाला की सभी कार्यों का देख-रेख यहां के ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
AGGARWAL DHARMSHALA RISHIKESH ADDRESS
2, Railway Station Road, Doctor Colony, Rishikesh, Uttarakhand, 249201.
(2, रेलवे स्टेशन रोड़, डाॅक्टर काॅलोनी, ऋषिकेश, उत्तराखंड, 249201)
यदि आप भी योग नगरी ऋषिकेश के पवित्र स्थलों पर घूमने आए हैं, तो यहां की अग्रवाल धर्मशाला में जरूर ठहरना और यहां की क्या-क्या सुविधाएं आपको पसंद आई, हमें कमेंट करके जरूर बताना।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.