महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित बदलापुर अपने प्राकृतिक नजारों और झरनों के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को बहुत मोहित करता है। यहां पर धनखड़ जलप्रपात, डांगर जलप्रपात, देवकुंड जलप्रपात, कुने जलप्रपात आदि मुख्य स्थलों में शामिल है। बदलापुर में बहुत सारे एनजीओ ऐसे हैं, जो गरीब और अनाथ लोगों के उत्थान के लिए बहुत कार्य करते है। आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि बदलापुर में कौन-कौन से अनाथाश्रम स्थित है।
यह आश्रम गरीब और अनाथ बच्चों के लिए बनाया गया है, जिसमें यहां पर उनकी शिक्षा की भी पूर्ण प्रबंध किया जाता है। यहां पर भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध है, जिसमें उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाता है । यह संस्था बिना किसी सरकारी सहयोग के बच्चों के लिए बहुत बेहतर कार्य करती है। बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल भी बना हुआ है जिसमें उन्हें मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है , साथ ही यहां का स्टाफ बहुत ही बेहतर है तथा बच्चों की देखभाल भी बहुत ही अच्छी तरीके से करता है। आश्रम में आसपास के कई सारे स्लम एरिया के बच्चे तथा गरीब बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं।
आश्रम की बदलापुर रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.2 किलोमीटर
आश्रम का पता – Sonivali Eranjad Road, Yadav Nagar, Badlapur Badlapur (WEST, Maharashtra 421503
यह वृद्ध लोगों के लिए बनाया गया है ऐसा आश्रम है, जिसमें उन्हें जीवन के आखिरी दौर में खुशनुमा जिंदगी बिताने के लिए एक अच्छा स्थान मिल जाता है। यहां पर सभी लोगों का व्यवहार बहुत ही अच्छा है , साथ ही सब एक परिवार की तरह रहते हैं। यहां का कैंपस बहुत ही बड़ा है, साथ ही यहां पर योग शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाता है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने के लिए कई सारे कपल्स तथा जन्मदिन वाले लोग यहां पर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए आते हैं। बदलापुर के आम जनों के सहयोग से चलाया जा रहा है यह आश्रम बहुत ही नेक कार्य और मानवता कर रहा है।
आश्रम की बदलापुर रेलवे स्टेशन से दूरी – 5.2 किलोमीटर
आश्रम का पता – Vrudhashram – Old Age Home, Proposed Panvel Hwy, Shirgaon, Badlapur, Maharashtra, 421503.
तो दोस्तों अगर आप भी अपनी कोई शादी सालगिरह या फिर बर्थडे पार्टी को अनाथालय मे सिलिब्रेट करना चाहते है, तो हमारे बताए गए अनाथाश्रम में कर सकते है, साथ हीं हमे कमेंट करके जरूर बताना हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आपको।
इस ब्लॉग में हमने इन मुद्दों पर बात किया जैसे की- anath ashram in badlapur, anath ashram in badlapur address, badlapur anath ashram, anath ashram in badlapur east, yateemkhana in badlapur, badlapur orphanage, Badlapur Anath Ashram, उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आएगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.