Donate us
August , 2024

Bhimashankar Temple in Hindi-भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर की संपूर्ण जानकारी

0
Bhimashankar Temple
Share the blog

Table of Contents

Bhimashankar Temple in Pune-पुणे में स्थित भीमाशंकर मंदिर

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र में सह्याद्री पहाड़ियों में स्थित एक प्राचीन मंदिर है, यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, हाल के दिनों में, इसका बहुत महत्व हो गया है क्योंकि इसे भीमाशंकर वन्यजीव अभयारण्य के रूप में भी घोषित किया गया था।

Location of Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर का पता

यह सह्याद्री पर्वत के घाट क्षेत्र में भारत के महाराष्ट्र में पुणे से लगभग 125 किमी दूर भोरगिरी गांव में स्थित है। यह वह स्थान है जहाँ भीमा नदी का स्रोत पाया जा सकता है। यह नदी अंत में कृष्णा नदी में मिल जाती है।

Bhimashankar Temple History in hindi- भीमाशंकर मंदिर का इतिहास

भीमाशंकर मंदिर विश्वकर्मा मूर्तिकारों के कौशल का एक नमुना है। इसे 13वीं शताब्दी के आसपास बनाया गया था। 18 वीं शताब्दी में मराठा साम्राज्य के राजनेता, नाना फडणवीस द्वारा शिखर (स्पीयर) जैसी संरचनाएं जोड़ी गईं।

माना जाता है कि मराठा शासक, छत्रपति शिवाजी महाराज ने भी अपने दान के माध्यम से यहां पूजा की सुविधा प्रदान की थी।

Bhimashankar Temple Story- भीमाशंकर मंदिर की कहानी

भीमाशंकर मंदिर के पीछे कई कहानियाँ है, मगर प्रसिद्ध दो ही हैं, ऐसी मान्यता है कि त्रिपुरासुर एक राक्षस था जिसने भगवान शिव की भीमाशंकर जंगल में तपस्या की थी, तपस्या से शिवजी भी खुश होगये, और त्रिपुरासुर को अमरता का वरदान दे दिया और साथ ही वचन लिया कि अपने वरदान को वह लोगों की भलाई के लिए उपयोग करेगा, मगर त्रिपुरासुर इस वचन को भूल गया उसने ज़मीन से स्वर्गलोक तक सबको परेशान करने लगा, देवता भी उससे परेशान आगये, तो देवताओं ने शिवजी से त्रिपुरासुर को खत्म करने का आग्रह किया, तो शिवजी यहाँ प्रकट हुए और त्रिपुरासुर से युद्ध कर के उसका वध कर दिया.

दूसरी मान्यता है कि यहाँ एक भीमा नामक असुर अपनी माँ के साथ रहता था, जब उसकी माँ ने उसे बताया कि उसके पिता का वध भगवान राम ने करा था तो उसने बदला लेने का निर्णय लिया और वह भगवान विष्णु की तपस्या में लीन हो गया, विष्णु जी ने उसकी तपस्या से प्रसन्न होकर उसे अजय रहने का वरदान देते हैं, भीमा ने भगवान शिव के एक प्रिय भक्त कामरूपेश्वर को कैद कर लिया और मांग की कि वह भगवान शिव के बजाय उसकी प्रार्थना करें, जब कामरूपेश्वर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो भीमा ने शिवलिंग को नष्ट करने के लिए अपनी तलवार उठाई. तभी भगवान शिव उनके सामने प्रकट हुए और असुर को भस्म कर दिया.जिस स्थान पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे, वह स्थान अब शिवलिंग माना जाता है.

Bhimashankar jyotirlinga temple timings- भीमाशंकर मंदिर की समय सारिणी

भीमाशंकर मंदिर के शिवलिंग के बारे में मान्यता है यह अपने आप ही उत्पन्न हो गया था, जिसे स्वयंभू लिंग कहते हैं. यह मंदिर के गृह भाग के बीचो बीच फ़र्श पर ही है, ऐसा भी कहा जाता है कि यह शिवलिंग अन्य सभी शिलिंगों से चौडाई में मोटा है इसलिए इस मोटेश्वर् के नाम से भी जाना जाता है.

Bhimashankar Temple

Website of Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर की वेबसाइट

भिमाशंकर मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर आप online दर्शन भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको साधारण जानकारी डालकर registration कराना होगा, और फिर आप online आरती, पूजा और दर्शन कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक निर्धारित फीस देना होगी जिसकी रसीद आपको तुरंत मिल जाती है और उसके 15 दिन के भीतर प्रशाद आपके घर पहुँचा दिया जाता है, मगर यह सुविधा उन्हीं शरद्धालूओ के लिए है जो मंदिर नहीं जा सकते हैं, इस वेबसाइट पर आप हर छोटी बड़ी जानकारी जैसे कि बुकिंग, दर्शन आदि, दी हुई है, इसके अलावा वेबसाइट पर से आप अपने सवालों के जवाब तुरंत पा सकते है.

Bhimashankar Temple Pooja cost- भीमाशंकर मंदिर में पूजा करने का खर्च

भिमाशंकर मंदिर अभिषेक की अलग अलग फीस है

अभिषेक : 151₹
रुद्राभिषेक : 351₹
पंचमरूठ स्नान रुद्राभिषेक : 551₹
एकादस रुद्राभिषेक : 1100₹
महापूजा+ पंचारुठ रुद्राभिषेक + ब्राह्मण भोजन : 2100₹
लघुरूद्र : 3100₹
लघुरूद्र+11 ब्राह्मण भोजन+भगवान नैवेदया : 5100₹

Bhimashankar temple opening time-

भिमाशंकर मंदिर में सुबह 4 बजे से रात को 9:30 बजे जाने की अनुमति है.
अभिषेक का समय: 5:30 AM से 12 PM
4:30am : काकड़ आरती
5:00am : निजरूप दर्शन
5:30am : सुबह की आरती
12:00 : नैवेदया पूजा( इस समय अभिषेक की अनुमति नहीं है)
12:30pm : समान्य आरती (अभिषेक की अनुमति)
3:30 pm : मध्य आरती (45 मिनट के दर्शन बंद)
4:30pm-9:00pm : श्रीगार (अभिषेक निषेद)
7:30pm : आरती

Bhimashankar Temple Steps- भीमाशंकर मंदिर की सीढिया

भीमाशंकर मंदिर तक जाने के लिए 230 से अधिक सीढ़िया चड़ कर जाना होता है , इन सिड़ियों के दोनों तरफ खाने और आरती के समान की छोटी छोटी अस्थाई दुकानें हैं.यहाँ पर कमज़ोर और बूढ़े लोगों के लिए पालकी की भी व्यस्वस्था है जोकि आपको नीचे बस स्टॉप पर से मिल जाती है

Bhimashankar Temple

Bhimashankar Temple Trek- भीमाशंकर मंदिर की चढ़ाई

bhimashankar lingam मंदिर पहुँचने के लिए दो ट्रैक गणेश घाट और शिदी घाट हैं जोकि काठेवाड़ी गांव से शुरू होते हैं, भीमाशंकर मंदिर तक पहुंचने में 5 घंटे लगते हैं.गणेश घाट शिदी घाट की तुलना में आसान चड़ाई वाला ट्रैक है. हर तरह से, यह पश्चिमी घाट में सबसे खूबसूरत ट्रैक में से एक है. इस ट्रैक के नज़ारे बहुत ही खूबसूरत हैं, भिमाशंकर 1984 में वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित करा गया था जोकि 131sqkm में फैला हुआ है. यहाँ पर तरह तरह के वन्यजीव जैसे की गिलहरी, केकड़े, हिरण, पक्षी आदि आपके रास्ते को और मधुर बनाते हैं.

यह ट्रैक हर मौसम में सुन्दर लगता मगर मानसून के मौसम में हरियाली और बहते झरने इस ट्रैक में चार चाँद लगा देते हैं, ट्रैक पर जगह जगह स्थानीय लोगों ने छोटी छोटी दुकाने, झोपड़िया बना रखी हैं जिसमे वह चूल्हे पर बना स्थानीय खाना परोस्ते हैं, आप यहाँ प्रकृति की गोद में बैठकर देसी तरीके से चूल्हे पर बना खाना खाने का आनंद ले सकते हैं. यहाँ गणेशजी का मंदिर भी है उनका आशीर्वाद भी प्राप्त कर सकते हैं.

How to Reach Bhimashanker Temple- भीमाशंकर मंदिर कैसे पहुंचे

By Air
bhimashankar temple Maharashtra पहुँचने के लिए सबसे करीबी पुणे एयरपोर्ट है जोकि 125km की दूरी पर है.

By Train
भिमाशंकर मंदिर से सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन पुणे ही है जोकि 125km की दूरी पर है, पुणे, मुंबई और नासिक से सीधी भिमाशंकर के लिए ट्रेने उपलब्ध हैं.

By Road
पुणे से भीमाशंकर मंदिर जाने के लिए नेशनल हाईवे NH60 से होते हुए 2 रोड MH SH54 और MH SH 112 जाते हैं, भिमाशंकर मंदिर जाने के लिए सुबह 5:30 बजे से हर आधा घण्टे के नियमित अंतराल से शिवाजी बस स्टैंड से बसे मिल जाती हैं जोकि लगभग 3:30 घंटे में भीमाशंकर पहुँचा देती हैं.

इसके अलावा मुंबई से 240km की दूरी पर है और कल्याण और घाटकोपर से बस ली जा सकती है और नासिक से 215km दूरी पर है

Bhimashankar temple contact number- भीमाशंकर मंदिर का फोन नंबर

भिमाशंकर मंदिर में संपर्क के लिए पत्र, फोन और email कर सकते है.
पता: शिवतीर्था भीमशंकर, श्री छेत्र भिमाशंकर, दिम्बे कॉलोनी, तालुका- खेड जिला पुणे, महाराष्ट्र, पिनकोड
मोबाइल नंबर: 9970045972
ईमेल: ganesh@bhimashankar.in

Places to visit near bhimashankar temple- भीमाशंकर मंदिर के आसपास घूमने की जगह

भिमाशंकर शिवजी के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है ही इसके अलावा आप यहाँ प्रकृति को करीब से जान सकते है उनके नज़ारों का लुत्फ़ लेकर अपनी स्ट्रेस और टेंशन से भारी जिंदगी से कुछ देर का ब्रेक ले सकते हैं. आप यहाँ अन्य जगहों पर भी जा सकते हैं, जैसे की,

सह्याद्री रेंज: पर्वत श्रृंखलाओं में से एक महाराष्ट्र की खूबसूरत सह्याद्री पर्वतमाला है, इनमें से कई पहाड़ों में पहाड़ी की चोटी पर बने प्राचीन किले भी हैं और जिन पर महाराष्ट्र के सबसे बड़े नायक छत्रपति शिवाजी महाराज ने विजय प्राप्त की थी, आप इन ऐतिहासिक किलो को भी विज़िट कर सकते हैं.

अंबिवाली गुफ़ाएँ : शहर से बाहर भगवान बुद्ध के समय की गुफ़ाएँ मौजूद हैं, जोकि जंगल से गिहरी हुई हैं. आप यहाँ बुद्ध के समय का अनुभव कर सकते हैं.

भीमाशंकर वन्यजीव अभ्यारण्य : यह एक बेहद हसीन wildlife sanctuary है, जोकि 1984 में वन्यजीव अभ्यारण्य घोषित करी गयी थी इसमें आपको झरने, विभिन्न जीव, जन्तु देखने को मिलेंगे.

हनुमान ताल: यह एक विशाल तालाब है जिसके आसपास खूबसूरत नज़ारे देखे जा सकते हैं.

नाग फनी : नागफनी भीमसागर की सबसे ऊँची चोटी है जो ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है.

सोलंपडा डैम : यह डैम चारों ओर से पहाड़ों और हरियाली से गिराह हुआ है.

Best Time To Visit Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर घूमने का उचित समय

भीमाशंकर मंदिर में पूरी साल जा सकते है मगर सर्दी और बारिश का समय उत्तम समय माना जाता है क्योंकि बारिश के मौसम में हरियाली, झरने और ट्रैकिंग का मज़ा ले सकते है बारिश में तरह तरह के पक्षी भी नज़र आते हैं, और 20°C-30°C तापमान भी रहता है. मगर गीली मिट्टी के कारण फिसलन का डर बना रहता है.

वहीं सर्दियों में आप सुन्दर नज़ारे और अन्य जंगल के जानवर भी देख सकते हैं इस मौसम में ट्रैकिंग करना आसान होता है क्योंकि सर्दियों में तापमान 10°C-20°C तक रहता है.

गर्मी के मौसम में उमस और ज़्यादा तापमान(25°C- 37°C) होने की वजह से ट्रैकिंग करना मुश्किल होता है मगर आप सुबह और शाम को ट्रैकिंग कर सकते हैं.

Bhimashankar Temple

Dharamshala's Near Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर के पास स्थित धर्मशालाए

भीमाशंकर मंदिर के पास  कम बजट में रुकने के लिए घर जैसे व्यवस्था वाली धर्मशाला आसानी से मिल जायेगी जोकि दो बेड वाले कमरे के साथ खाने और नाश्ते, गर्म पानी, पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराती हैं, कुछ धर्मशालायें जैसे की श्रद्धा गेस्ट हाउस, शिव अमृत अतिथि गृह, पर्ली वैजनाथवैजनाथ आदि भीमाशंकर मंदिर से 5-6 m की दूरी पर ही हैं.

Hotels Near Bhimashankar Temple- भीमाशंकर मंदिर के पास स्थित होटल्स

अगर आपका बजट ज़्यादा है तो आप अच्छी होटल जैसे कि रतवा रेसॉर्ट, ब्लू मोर्मं,होटल शिवमृत् आदि  भी ले सकते हैं जोकि ठहरने की उत्तम व्यवस्था तो उपलब्ध तो करायेगी ही साथ में पार्किंग, टैक्सी और पूल जैसी सेर्विसेस भी देती हैं.

Bhimashankar Temple FAQs-

Q:   Pune to bhimashankar temple distance

Ans:  पुणे से भीमाशंकर मंदिर की दूरी लगभग 127km है.

Q:  How to reach bhimashankar temple from mumbai

Ans:   मुंबई से भीमाशंकर मंदिर ट्रेन, बस और टैक्सी से जा सकते हैं.

Q: Bhimashankar temple nearest railway station

Ans:   पुणे रेल्वे स्टेशन भीमाशंकर मंदिर से सबसे करीबी रेल्वे स्टेशन है.

Q: Pune to bhimashankar temple cab fare

Ans:   पुणे से भीमाशंकर मंदिर के लिए टैक्सी का किराया 11₹/km है.

Q: Hotels near bhimashankar temple pune

Ans:   Aquaforest hotel, Hotel shivtirth, Hotel vaishnavdham pokhakar, santosh Hotel, forest guest house and many more.

Q: Resorts near bhimashankar temple

Ans:   Elite Forest Retreat Hotel & Resort, Ratwa Resort, Blue Mormon Jungle Holiday Resort, Sahyadri Hills Resort, Neelam Hills Resort.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.