मथुरा में स्थित जतीपुरा गोवर्धन के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है, जो कि वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख केन्द्र रहा है। जतीपुरा का सबसे पहले नाम गोपालपुरा था, जहां पहले भगवान श्रीकृष्ण का खेल क्षेत्र था। यहां के गोवर्धन में श्रीनाथ जी का अत्यंत प्राचीन मंदिर भी स्थित है। अष्टछाप के कवि सूरदास यहीं पर कीर्तन किया करते थे तथा श्री वल्लभाचार्य जी और विट्ठल नाथ जी यहां बैठकें करते थे। आज भी वल्लभ संप्रदाय के अनेकों मंदिर यहां पर स्थित है, जो इस संप्रदाय की ऐतिहासिकता को बताते हैं। यदि आप अभी जतीपुरा आए हैं, तो यहां पर आपके ठहरने की बेहतरीन सुविधाओं वाली बिरला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।
Birla Guest House Jatipura
गोवर्धन बस स्टैंड से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरला मंगल भवन एक बहुत ही बड़े क्षेत्रफल में फैली हुई दो मंजिला धर्मशाला है। धर्मशाला के आसपास बहुत सारा खुला मैदान भी है, जहां पर आप आउटडोर गेम खेल सकते हैं। यह धर्मशाला आपको सभी प्रकार के ठंडे और सामान्य रूम उपलब्ध कराती है। इस भवन का कैंपस बहुत ही सुंदर और आकर्षक है, यहां से 450 मीटर की दूरी पर बना हुआ जतीपुरा मुखारविंद मंदिर श्रृद्धालुओं के लिए आस्था का एक दर्शनीय स्थल है। यहां पर आपको अटैच बाथरूम विद गीजर की सुविधा के साथ मिल जाते हैं। यहां के रूम Well Maintained होने के साथ आपको मिलने वाली सारी सुविधाएं एकदम स्वच्छ होती हैं।
यहां के ललित महाराज के हाथों का खाना खाने बड़ी संख्या में बाहर से भी लोग यहां पर आते हैं, जो कि बहुत स्वादिष्ट और डिलीशियस होता है। यहां आपको ₹80 में भोजन थाली उपलब्ध हो जाती है, तथा आपको पकोड़े खाना हो तो उसका चार्ज अलग से लगता है। फैमिली फंक्शन के लिए यहां पर एक छोटा ऑडिटोरियम भी बना हुआ है, जिसमें आप किसी भी पारिवारिक या धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन कर सकते हैं। पहले फ्लोर की बालकनी में आप कपड़े सुखा सकते हैं, जिसके लिए रस्सी लगी हुई है। यहां के सारे लोग बहुत हीं Helping Nature वाले होते हैं, जो आपकी भवन से जुड़ी सभी प्रकार की मदद कर देते हैं।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
2 Bed AC Room
2 Single Beds
Rs.1,120.00
2 Bed Deluxe Room
2 Single Beds
Rs.1,232.00
जतीपुरा में स्थित बिरला गेस्ट हाउस का पता
Jatipura, Govardhan, Uttar Pradesh, 281503.
(जतीपुरा, गोवर्धन, उत्तर प्रदेश, 281503)
तो दोस्तों यदि आप भी जतीपुरा आए हैं, तो यहां पर बिरला मंगल भवन में अवश्य ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.