Donate us
December 4, 2024

Birla Dharamshala Uttarkashi:उत्तरकाशी में कम कीमत पर बिरला धर्मशाला 

0
Birla Dharamshala in Uttarkashi- उत्तरकाशी में स्थित बिरला धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Birla Dharamshala Uttarkashi

उत्तराखंड में एक ऐसा स्थान है जिसे उत्तर की काशी कहा जाता है और साथ ही यहां पर श्री विश्वनाथ जी का मंदिर भी है, जिसके दर्शन मात्र से वाराणसी के काशी के बराबर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होता है। उत्तरकाशी में वे सभी घाट और मंदिर स्थित है, तो वाराणसी की काशी में है। सर्दियों के समय यह पूरा शहर बर्फिला हो जाता है, जिस पर एडवेंचर गतिविधियाँ करने बड़ी संख्या में सैलानी यहां आते हैं। यदि आप भी उत्तरकाशी आएं है, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला की सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Birla Guest House Uttarkashi

उत्तरकाशी में स्थित बिरला धर्मशाला का पता-

National Highway 34, Gangotri Road, Uttarkashi, Uttarakhand, 249193.

(राष्ट्रीय राजमार्ग 34, गंगोत्री रोड़, उत्तरकाशी, उत्तराखंड, 249193)

उत्तरकाशी के बस स्टैंड के ठीक सामने स्थित यह  धर्मशाला में सफर से आने वाले यात्रियों के ठहरने के लिए और उन्हें आराम प्रदान करने के लिए अपनी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यहां से विश्वनाथ मंदिर और अन्य दर्शनीय स्थल पैदल दूरी पर ही स्थित है, जहां आप आराम से पैदल घूमते-घूमते हीं पहुंच सकते हैं। यदि आप सोलो ट्रैवलर या अकेले हैं, तो आपको 200 रूपये में सिंगल बेड की सुविधा और यदि आप फैमिली के साथ है तो 1500 रूपये में चार बेड वाले रूम की सुविधा मिल जाती है। यहां आप को चेतावनी दी जाती है कि जब भी आप कमरे से बाहर जाए तो अपना दरवाजा लॉक करके ही निकलें, अन्यथा आपके रूम से चोरी होने पर इसकी जवाबदारी धर्मशाला प्रबंधन की नहीं होती है। धर्मशाला में ठहरने के लिए आपको ओरिजिनल आईडी प्रूफ तथा उसकी फोटोकॉपी देना अनिवार्य होता है, साथ‌ हीं अपना मोबाईल नम्बर भी दर्ज करवाना होगा। ‌

धर्मशाला में भोजन की सुविधा नहीं होने से आपको बाहर बहुत सारे रेस्टोरेंट मिल जाते हैं, जहां पर आपको सभी तरह का खाना प्राप्त हो जाएगा। धर्मशाला के आसपास बहुत सारा हरियाली भरा माहौल होने के साथ आपको शांतिपूर्ण वातावरण भी प्रदान होता है, आस पास बहुत सारे आम तथा क्रिसमस ट्री लगे हुए हैं, पहाड़ों के सुंदर नजारे आपके प्रवास को आनंददायक बनाते है। धर्मशाला के बाहर एक बहुत हीं अच्छा खुबसूरत पार्किंग लोन भी बना हुआ है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed VIP Non AC Room (Family Only)
  • 2 Single Beds
  • Wardrobe
Rs.990.00 
4 Bed Non AC Room (Family Only)
  • 4 Single Beds
  • Wardrobe
Rs.1,400.00 
5 Bed Dormitory Non AC Hall (Non Attached) (Family Only)
  • 5 Single Beds
  • Common Toilet
Rs.1,000.00 
10 Bed Dormitory Non AC Hall (Non Attached) (Family Only)
  • 10 Single Beds
  • Common Toilet
Rs.2,000.00 
6 Bed Dormitory Non AC Room (Attached) (Family Only)
  • 6 Single Beds
  • Attached Let-bath
Rs.2,100.00

दोस्तों यदि आप भी उत्तरकाशी की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने आए हैं, तो यहां पर स्थित बिड़ला धर्मशाला में अवश्य ठहरिएगा हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.