Donate us
December 22, 2024

Dharamshala Near Nashik Railway Station:कम कीमत पर सुविधापूर्ण धर्मशाला  

0
Dharamshala near Nashik Railway Station-नाशिक स्टेशन के पास स्थित धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Dharamshala near nashik road railway station-

नासिक एक प्रसिद्ध शहर है और यहां पर प्रसिद्ध भगवान त्रंबकेश्वर का मंदिर है, जहां प्रत्येक 12 वर्ष में कुंभ का मेला लगता है। नासिक में घूमने के कई सारे स्थान हैं जैसे गोदावरी उद्गम स्थल, पांडवलेनी गुफा इत्यादि। यदि आप नासिक में स्टेशन के समीप धर्मशाला खोज रहे है, तो हम आपको इस लेख में नासिक की बेहतरीन धर्मशालाओं की जानकारी देंगे।

1- Sita Bhavan Dharamshala, Nashik

सीताभवन गुजराती समाज धर्मशाला नासिक रेलवे स्टेशन से मात्र 10 कि.मी. दूरी पर स्थित सभी सुविधाओं से लेस एक धर्मशाला हैं। यहां पर ए. सी. और नॉन ए.सी. दोनो प्रकार के रूम मिल जाएंगे। एसी रूम के चार्ज 980 रूपए और नॉन एसी रूम का चार्ज 650 रूपए हैं। प्रत्येक रूम में तीन लोगों के रुकने को व्यवस्था हैं, जिसमें डबल और सिंगल बेड मिलेगे, साथ ही नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी है।

पता Shani Chowk, Panchavati Karanja, Panchavati, Nashik, Maharashtra 422003

Rooms:

NameInclusionsContribution 
3 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Wardrobe
Rs.1,098.00 
3 Bed Non A/c. Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Wardrobe
Rs.728.00

2- Radhakrishna Motumal Sindhi Ashram - Nashik

Address: Panchavati Karanja Road, Opp. Manas Restaurant, Panchavati Karanja, Panchavati, Nashik, Maharashtra – 422003

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room (Attached Let-Bath)
  • Double Bed
  • Ground Floor
  • Western Attached Let-Bath
Rs.448.00 
2 Bed Non AC Room (Non Attached Let-Bath)
  • Double Bed
  • First Floor
  • Non Attached Let-Bath
Rs.448.00 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
  • Western Attached Let-Bath
Rs.896.00 
Community Non AC Hall
  • 10 Person Capacity
  • Only Mattresses
  • Non Attached Let-Bath
Rs.2,240.00

3- Advani dharmshala, Nashik - आडवाणी धर्मशाला

यह धर्मशाला आपको सस्ते और सुलभ रूम उपलब्ध करवाएगी। इस धर्मशाला में आपसे प्रति व्यक्ति रूम चार्ज ₹300 लिया जाएगा और एक व्यक्ति बढ़ने पर ₹100 चार्ज बढ़ा दिए जाएंगे। रूम के साथ ही अटैच बाथरूम की सुविधा है और सुबह 7:00 से 8:00 गर्म पानी की सुविधा है। इसी धर्मशाला में आपको कैंटीन भी मिल जाएगी, जिसका चार्ज आपको अलग से देना पड़ेगा।

पता Near Panchavati Karanja Rd, Ramkund, Panchavati, Nashik, Maharashtra 422003

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non Ac. Ordinary Room
  • 2 Single Beds
Rs.392.00 
3 Bed Non Ac Ordinary Room
  • 3 Single Beds
Rs.560.00 
4 Bed Non Ac Ordinary Room
  • 4 Single Beds
Rs.672.00 
5 Bed Non Ac. Ordinary Room
  • 5 Single Beds
Rs.784.00 

Unit Of Accommodation

DormitoryInclusionsContribution 
Hall With Mattress (Capacity Of 18 Guest)
  • Only Mattress
Rs.100.00

4) SINGHANIYA GUEST HOUSE, Nashik - सिंघानिया गेस्ट हाउस

इस धर्मशाला में आपको 700 रूपए के शुल्क पर बेहतरीन कमरे मिल जाएंगे, जहां पर एक रूम में दो व्यक्ति ठहर सकते हैं। इस धर्मशाला में रूम के साथ आपको अटेच बाथरूम और शाॅवर की सुविधा मिल जायेगी। यहां भोजन की सुविधा नही हैं , पर इसके आस पास के होटल और भोजनालयों पर आपको शुद्ध सात्विक भोजन उपलब्ध हो जाएगा।

पता –  Malviya Chowk, Panchavati, Nashik, Maharashtra 422003

5) Narottam Bhawan-Kapol Sanitorium, Nashik-नरोतम भवन कपोल सेनिटोरियम

यह स्थान नासिक जंक्शन से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यहां आपको  ₹560 के निम्नतम शुल्क पर रूम्स अवेलेबल हो जाएंगे। रूम के साथ ही आपको अटैच बाथरूम मिलेगी, जिसमें नहाने हेतु शावर और गीजर की सुविधा भी होगी। आप पास के ही किसी होटल से शुद्ध शाकाहारी भोजन भी ले सकते हैं।

पता –  Panchavati Karanja Rd, Beside INDANI TRAVELS, Panchavati Karanja, Panchavati, Nashik, Maharashtra 422003

तो दोस्तों अगर आप नासिक की इन धर्मशालाओ में ठहरते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.