Donate us
January 23, 2025

Iskcon Guest House In Chennai:चेन्नई में इस्कान गेस्ट हाउस किराया, रूम और सुविधा

0
Chennai Iskcon Guest House- चेन्नई में स्थित इस्कॉन गेस्ट हाउस की जानकारी
Share the blog

Iskcon Dharamshala in Chennai

चेन्नई दक्षिण भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है,जो अपनी ऊंची – ऊंची इमारतों, मंदिरों, चर्चों और समुद्री बीच के कारण पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां के प्रमुख स्थलों में मायलापुर, अष्टलक्ष्मी मंदिर, वल्लुवर कोत्तम, एम जी फिल्म सिटी, कोल्ली हिल्स को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। अगर आप भी चेन्नई आए हैं तो यहां के इस्कॉन गेस्ट हाउस से संबंधित सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Chennai Iskcon Temple Guest House-

इस्कॉन मंदिर चेन्नई का एक वैष्णव मंदिर है, जहां पर लोग आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए आते हैं। चेन्नई के एक ऐसे स्थान पर मौजूद यह गेस्ट हाउस आपको एक शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। यह 1.5 एकड़ भूमि पर बनाया गया मंदिर है, जिसके अंदर ही गेस्ट हाउस का भी संचालन किया जाता है। यह एक सुंदर और लग्जरी होने के साथ पूरी तरह से well Furnished बनाया गया है, यहां पर आपको संगमरमर से बने कमरे भी देखने को मिल जाएंगे।

गेस्ट हाउस के कमरे काफी बड़े हैं और अगर आप फैमिली के साथ है तो यहां एक रूम में चार यात्री आराम से ठहर सकते हैं, साथ ही प्रत्येक कमरे का अपना पर्सनल लेट-बाॅथ होता है, जहां ठंड के मौसम में आपको गर्म पानी की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है। गेस्ट हाउस में संतो और प्रभुपाद जी के शिष्यों के ठहरने की व्यवस्था अलग से की जाती है। यहां पर एक विशाल हॉल और गार्डन की भी सुविधा मिल जाती है, जिसमें शादी और पार्टी जैसे तमाम आयोजन किए जा सकते हैं। यही गेस्ट हाउस में रेस्तरां का भी संचालन किया जाता है, जिसमें 150 लोग एक साथ बैठ कर आराम से भोजन कर सकते हैं। यहां के रेस्तरां में जमीन से निकलने वाले जमींकन्दों का प्रयोग बिल्कुल नहीं किया जाता है। यहां के रेस्टोरेंट में स्वस्थ और शाकाहारी गुणों से भरपूर भोजन परोसा जाता है, जिसका स्वाद बेहद हीं दिव्य होता है। भोजनालय का समय सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 तथा शाम 6:00 से रात्रि 9:30 तक संचालित किया जाता है।

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room (Non Attached)
  • Double Bed
  • Non Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.1,344.00 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.1,680.00 
2 Bed Semi Deluxe AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.2,240.00 
2 Bed Deluxe AC Room
  • Double Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.3,136.00 
3 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.2,800.00 
4 Bed AC Room
  • 2 Double Beds
  • Attached Let Bath
  • Geyser
Rs.2,800.00 
Dormitory Hall
  • 9 Person Capacity
  • 9 Single Beds
Rs.7,280.00

Chennai Iskcon Guest House Address-

Near Iskcon Temple, Bhakti Vedanta Swami Road, Akkarai, Sholinganallure, Chennai, Tamilnadu, 600119.

(इस्कॉन मंदिर के पास, भक्ति वेदांत स्वामी रोड़, अक्काराई, शोलिंगनल्लुर, चेन्नई, तमिलनाडु, 600119)

तो दोस्तों यदि आप भी मद्रास सिटी चेन्नई में आए हैं, तो यहां के इस्कॉन गेस्ट हाउस में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.