Iskcon Dharamshala in Mayapur-इस्कॉन धर्मशाला मायापुर
मायापुर पश्चिम बंगाल में स्थित है। यहां पर विश्व का सबसे बड़े मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, साथ हीं यहां के इस्कॉन मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं। इसके अतिरिक्त यहां सारस्वत अद्वैत मठ और चैतन्य गौड़िया मठ भी पर्यटन के अच्छे स्थल है। यदि आप भी मायापुर आए हैं तो यहां की इस्कॉन मंदिर धर्मशालाओं की सम्पूर्ण जानकारी नीचे पोस्ट में दी गई है।
1- ISKCON Mayapur Guest House (Ishodyan Bhavan)
Address: BBT Road, Mayapur, West Bengal, 741313.
मायापुर शहर को इस्कॉन के श्रद्धालुओं का गढ़ होने से आने वाले यात्रियों को इस गेस्ट हाउस में बहुत सारे कमरें उपलब्ध हो जाते हैं। इस गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आपके पास भी वैलिड आईडी कार्ड होना आवश्यक है, अन्यथा आप को गेस्ट हाउस में ठहरने नहीं दिया जाता है। यह गेस्ट हाउस अपने चारों और से हरे भरे पेड़-पौधों से घिरा होने के साथ आपको यह प्राकृतिक माहौल प्रदान करता है. यहां पर आपको एसी रूम के साथ 4 बिस्तर वाले कमरे मिल जाते हैं, जिसमें अधिकतम 6 लोग तक ठहर सकते हैं। इस धर्मशाला में कमरे का किराया ₹500 से ₹5000 के बीच है। यदि आप गढ़ा भवन में रहा है तो यहां आप अपने कमरे में हीं भोजन प्रसादी की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
Rooms:
Name
Inclusions
Contribution
Standard Attached Type A (Ishodyan Bhavan)
6 Single Beds
Geyser
Rs.1,568.00
Standard Attached Type B (Ishodyan Bhavan)
4 Single Beds
Rs.1,232.00
Deluxe Type B (Ishodyan Bhavan)
AC
2 Single Beds + 2 Mattress
Mineral Water
Rs.2,240.00
Super Deluxe Type B (Ishodyan Bhavan)
4 Single Beds
AC
Geyser
Mineral Water
Rs.4,480.00
2- GITA BHAVAN, Mayapur
इस्कॉन के अन्य ठहरने के विकल्पों में यहां का गीता भवन भी आपको आरामदायक रूम उपलब्ध कराता है। 6 मंजिला में बनी यह धर्मशाला बहुत ही भव्य परिसर में फैली हुई है। इस्कॉन मंदिर यहां से बहुत ही करीब है, धर्मशाला में ठहरने के लिए आपको यहां पर कॉल करके अपने रूम पहले से बुक करा लेना चाहिए, ताकि आपको यहां ठहरने के लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। धर्मशाला में आपको AC & Non Ac रूम के साथ डॉरमेट्री की सुविधा भी मिल जाती हैं। यहां पर आपको भोजन सुबह और शाम को मिल जाता है, लेकिन गेस्ट हाउस में चाय और कॉफी पूर्णता से प्रतिबंधित है। छोटे-छोटे कीटों और जीवो से बचने के लिए पूरे धर्मशाला परिसर में पेस्ट कंट्रोल किया गया है।
धर्मशालाकापता
Iskcon Gita Bhavan, Mayapur, West Bengal, 741313.
( इस्कॉन गीता भवन, मायापुर, पश्चिम बंगाल, 741313)
तो दोस्तों यदि आप भी अध्यात्म की नगरी मायापुरी में ठहरना चाहते हैं, तो यहां के इस्कॉन समिति द्वारा संचालित धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.