Iskcon Dharamshala in Pandharpur-इस्कॉन धर्मशाला पंढरपुर
पंढरपुर महाराष्ट्र का एक प्रमुख तीर्थ स्थल वाला स्थान है, जो भीमा नदी के पास बसा हुआ है। यहां भगवान विट्ठल का एक विश्व विख्यात मंदिर भी स्थित है, जिन्हें श्री कृष्ण का रूप माना जाता है। मंदिर में देवी रुक्मणी की प्रतिमा विराजित होने के साथ आषाढ़ महीने की पंढरपुर यात्रा में भाग लेने लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। अगर आप भी पंढरपुर आए हैं, तो यहां के इस्कॉन गेस्ट हाउस के बारे में सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल जाएगी।
Iskcon Pandharpur Guest House-
पंढरपुर बस स्टैंड से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस्कॉन मंदिर का यह गेस्ट हाउस आप को एकदम मखमल के गद्दे वाले रूम उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको 1500 रुपए में डबल बेड वाला एसी रूम और ₹800 में नॉन एसी वाले रूम उपलब्ध हो जाते हैं। यहां से इस्कॉन मंदिर पास में ही होने से आप मंदिर के सांस्कृतिक गतिविधियों और कीर्तन में शामिल हो सकते हैं। यहां रूम में अगर आपको अलग से कोई बेड चाहिए हो तो ₹350 प्रति बेड के हिसाब से एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाता है।
धर्मशाला का चेक इन समय सुबह 11:00 बजे से चेक आउट समय अगली सुबह 12:00 बजे तक 24 घंटे का रहता है, जिसके बाद आपसे अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है। यहां पर एक रूम में 4 लोगों के ठहरने की अनुमति होने के साथ अतिरिक्त व्यक्ति होने पर ₹200 का चार्ज लिया जाता है। यहां के प्रत्येक रूम में आपको अटैच बाथरूम और बिजली से चलने वाले गीजर की सुविधा प्राप्त हो जाती है। यहां के कमरें बहुत ही साफ-सुथरे और लग्जरी होते हैं, साथ हीं गेस्ट हाउस परिसर में किसी भी तरह का नशा या गुटखा,तंबाकू का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहता है। यदि आप आषाढ़ महीने में आ रहें हैं तो अपने रूम की 1 महीने पहले ही एडवांस बुकिंग करवा कर रखें। गेस्ट हाउस में आपको अच्छे और हाइजेनिक फूड की फैसिलिटी भी मिल जाती है।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.