Donate us
December 26, 2024

Jaat Dharamshala In Chandigarh:चंडीगढ़ में जाट धर्मशाला और किराया

0
JAAT DHARMSHALA IN CHANDIGARH- चंडीगढ़ में स्थित जाट धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Jaat Dharamshala in Chandigarh

भारत का एक ऐसा राज्य जो दो राज्यों की राजधानी होकर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है,जी हां हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ की। यहां के प्राकृतिक वातावरण, ऐतिहासिक स्मारक, नाइटलाइफ कल्चर आपको बहुत लुभाते हैं। चंडीगढ़ में नेक चंद का राॅक गार्डन, सुखना झील, छतबीड़ चिड़ियाघर, जापानी उद्यान आदि पूरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। अगर आप भी चंडीगढ़ घूमने आए हैं और किसी धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।

भारत का एक ऐसा राज्य जो दो राज्यों की राजधानी होकर अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है,जी हां हम बात कर रहे हैं चंडीगढ़ की। यहां के प्राकृतिक वातावरण, ऐतिहासिक स्मारक, नाइटलाइफ कल्चर आपको बहुत लुभाते हैं। चंडीगढ़ में नेक चंद का राॅक गार्डन, सुखना झील, छतबीड़ चिड़ियाघर, जापानी उद्यान आदि पूरे देश भर में प्रसिद्ध हैं। अगर आप भी चंडीगढ़ घूमने आए हैं और किसी धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।

JAT BHAVAN DHARMSHALA CHANDIGARH – जाट भवन धर्मशाला चंडीगढ़

जाट भवन धर्मशाला का निर्माण सन् 1993 में जाट महासभा के बैनर तले किया गया था। यह चंडीगढ़ के मध्य में स्थित धर्मशाला है, जहां से चंडीगढ़ का मुख्य बाजार बिल्कुल नजदीकी स्थित है। इस धर्मशाला का मेंटेनेंस यहां के प्रोफेशनल्स धर्मशाला से जुड़े लोगों के पास ही है, जिसमें यहां ठहरने वाले आगंतुकों की सुख-सुविधाओं का सारा ध्यान रखा जाता है। कोई बड़े फंक्शन या मीटिंग के लिए यहां बहुत बड़ा ऑडिटोरियम भी बना हुआ है।

पीने के लिए शुद्ध RO पानी की व्यवस्था होने के साथ 24*7 घंटे बिजली की सुविधा भी आपको मिल जाती है। धर्मशाला खुलने का समय सुबह 6:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक है, जिसके बाद धर्मशाला का मुख्य द्वार बंद होने से आपको यहां प्रवेश नहीं मिल पाता है, तो कोशिश करिएगा कि आप 10:00 बजे के पहले यहां पर पहुंच जाएं। हां अगर आप मुसीबत में है तो यहां के गार्ड से बात करके ठहर सकते हैं।

भोजन के लिए धर्मशाला में ही कैंटीन बना हुआ है, जहां आप ₹50 थाली के हिसाब से भोजन और ₹30 में ब्रेकफास्ट कर सकते हैं। धर्मशाला में कुल 40 कमरे होने के साथ आठ कमरों में एसी लगा हुआ है तथा शेष कमरों में आपको पंखे की सुविधा मिल जाती है। आपका कीमती सामान की सुरक्षा के लिए यहां लाॅकर भी बना हुआ है। पेमेंट के लिए यहां मोबाईल वाॅलेट और कार्ड दोनों की सुविधाएं मिल जाती हैं। आपके कम बजट के हिसाब से यह बहुत हीं अच्छी धर्मशाला हैं।

धर्मशाला की दूरी-

बस स्टैंड से दूरी – 4.3 किलोमीटर

रेलवे स्टेशन से दूरी – 3.9 किलोमीटर

एयरपोर्ट से दूरी – 17 किलोमीटर

दिल्ली से दूरी – 215 किलोमीटर

धर्मशाला का पता

Jat Bhavan, 2B, Sector 27A, Chandigarh, 160019.

तो दोस्तों आप भी चंडीगढ़ की खुबसूरती का लुत्फ उठाने आएं हैं तो जाट धर्मशाला में ठहरकर हमें कमेन्ट करने बताना कि हमारे पोस्ट ने आपकी किस प्रकार मदद की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.