Donate us
December 22, 2024

Jaat Dharamshala In Bikaner:बीकानेर में जाट धर्मशाला और किराया

0
Jaat Dharamshala in Bikaner-बीकानेर में स्थित जाट धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

Jaat Dharamshala In Bikaner

थार रेगिस्तान के बीचों-बीच मौजूद बीकानेर को राजस्थान के शानदार पर्यटक स्थलों में प्रमुखतया माना जाता है। आसपास के ऐतिहासिक किलों, राजस्थानी संस्कृति से परिपूर्ण वेशभूषा और खान-पान यहां आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर लुभाते हैं। बीकानेर के प्रसिद्ध स्थलों में जूनागढ़ का किला, करणी माता मंदिर, लालगढ़ पैलेस, रामपुरिया हवेली, कैमल सवारी, रेगिस्तान आदि प्रमुख है। अगर आप भी बीकानेर घूमने आए हैं और कोई जाट धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं, तो इस धर्मशाला की विस्तृत जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी।

JAAT BHAVAN BIKANER – जाट धर्मशाला बीकानेर

बीकानेर की करणी माता मंदिर के पास स्थित यह जाट धर्मशाला शहर के बीच उपस्थित होने से आपको यहां के चारों ओर के ऐतिहासिक नजारें पेश करती है। हॉलीडे के समय अगर आप यहां आए हैं तो धर्मशाला की ऑनलाइन साइट से पहले ही बुकिंग करवा लेवें, अन्यथा आपको परेशानी भी हो सकती है। बीकानेर में बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग रहते हैं, तो यह धर्मशाला आपके आवभगत में कोई कमी नहीं रखती है।

यहां की दीवारों पर आपको छोटे-छोटे मोटिवेशनल पंक्तियां लिखी हुई मिल जाती है,जिसे पढ़कर हमारी इच्छाशक्ति बढ़ जाती है। धर्मशाला में छात्रों के लिए कोचिंग क्लासेस का भी संचालन किया जाता है। यहां के रूम में आपको गीजर की भी सुविधा मिल जाती है। इस धर्मशाला में कोई भी व्यक्ति पहचान पत्र को बताकर आसानी से ठहर सकता है। धर्मशाला का क्षेत्रफल विशाल होने से आपको पार्किंग की भी दिक्कत नहीं आती है और आप यहां बने गार्डन में सुबह की माॅर्निंग वाॅक या योगा कर सकते हैं। भोजन के लिए यहां मेस का भी संचालन किया जाता है, जिसमें आपको उच्च क्वालिटी का शाकाहारी भोजन न्यूनतम दर पर मिल जाता है।

धर्मशाला के लिए ऑनलाइन बूकिंग

धर्मशाला की ऑनलाइन बूकिंग कराने के लिए आपको धर्मशाला की ऑफिशियल साइट www.Jatland.com पर रजिस्ट्रेशन कर यात्रियों का संख्या बतानी होती हैं। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको बूकिंग आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे आप नियत तिथि पर निसंकोच यहां ठहर सकते हैं।

धर्मशाला की दूरी

बस स्टैंड से दूरी – 3.8 किलोमीटर

रेलवे स्टेशन से दूरी – 4.6 किलोमीटर

एयरपोर्ट से दूरी – 11 किलोमीटर

धर्मशाला का पता

Near Karni Mata Mandir, Antyodaya Nagar, Bikaner, Rajasthan, 334004.

(करणी माता मंदिर के पास, अंत्योदय नगर, बीकानेर, राजस्थान, 334004)

तो दोस्तों यदि आप भी बीकानेर के इस रेगिस्तानी इलाके को देखने आए हैं, तो हमारी बताई गयी जाट धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको यह पोस्ट किस प्रकार पसंद आयी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.