सनातन धर्म के प्रमुख और पूज्यनीय तीर्थस्थलों में से एक हरिद्वार भारत के उत्तराखंड में स्थित है। यहां पर मोक्षदायिनी गंगा नदी भी बहती है, जिसका गंगा स्नान करने लाखों लोग यहां आते हैं। कहते हैं हरिद्वार में गंगा स्नान से मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। यहां अनेकों मंदिर भी हैं, जिससे पूरा क्षेत्र आस्था से ओतप्रोत रहता हैं। आस-पास के प्राकृतिक नजारें और छोटी-छोटी बहती जलधाराएं आपको इस ओर खींचने को मजबूर कर देती हैं। हरिद्वार आप आए हैं और ठहरने के लिए जाट धर्मशाला ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके काम की हैं।
Shri Jat Dharmshala Samiti Haridwar
अखिल भारतीय जाट सेवा समिति द्वारा संचालित यह धर्मशाला हर की पौड़ी के पास ही स्थित है। यह धर्मशाला प्राकृतिक वातावरण के साथ आपको रहने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। गंगा के पास रहने के लिए धर्मशाला से अच्छा कोई उपाय नहीं है, यहां से आप पैदल ही हर की पौड़ी तक पहुंचकर गंगा स्नान भी कर सकते हैं।
जाट समाज की इस धर्मशाला का निर्माण 1964 में किया गया था, यहां अधिकांश लोग ठहरते हैं। हरिद्वार के प्रमुख स्थान पर मौजूद यह धर्मशाला यात्रियों के रहने और ठहरने के लिए अपनी शीर्षस्थ सेवाएं प्रदान करती है। हर की पौड़ी के सामने मौजूद होने के कारण इस धर्मशाला को ढूंढने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना होती है। एक कम कीमत में आपको कमरों की सुविधाओं के साथ अनलिमिटेड फूड बहुत ही किफायती दाम में मिल जाता है। पार्किंग के लिए जगह कम होने से आपको कहीं ओर निजी क्षेत्र में गाड़ी पार्क करना होगी।
गंगा के सुन्दर दृश्यों को देखने के लिए यह बहुत हीं अच्छी तरह से बनायी हुई धर्मशाला हैं। हर मेहमानों को यहां सारी सुविधाएं देने के साथ उनकी अच्छी देखभाल की जाती है। आप फैमिली के साथ हैं और रसोई स्वयं बनाना चाहते हैं तो यहां पर आपको अलग से किचन भी मिल जाएगा।
धर्मशाला का समय
सोमवार से शनिवार – 5:00 AM – 10:00 PM तक
रविवार – 5:00 AM – 11:30 PM तक
धर्मशाला तक पहुंच मार्ग
बस स्टैंड से दूरी – 4.1KM
रेलवे स्टेशन से दूरी – 2.9KM
हेलीपेड से दूरी -. 8.3KM
धर्मशाला रेट लिस्ट
AC रूम का किराया – 650 रूपए
Non AC रूम का किराया – 350 रूपए
जाट भवन हरिद्वार का पता
पता – Upper Road, Har ki Pouri, Ganga Ghat, Haridwar, Uttarakhand, 249401.
(अपर रोड़, हर की पौड़ी, गंगा घाट, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401)
तो दोस्तों कैसी लगी हमारी यह पोस्ट, आप भी हरिद्वार पर हरि दर्शन हेतु जाएं तो इस जाट धर्मशाला में ठहर कर बताना कि आपको हमारी पोस्ट में से क्या-क्या पसंद आया।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.