Donate us
February 19, 2025

Jaat Dharamshala In Jaipur:जयपुर में जाट धर्मशाला और किराया

0
Jaat Dharamshala Jaipur-जयपुर में स्थित जाट धर्मशाला की जानकारी
Share the blog

जयपुर अपने स्वच्छ पर्यावरण और गुलाबी रंग के पत्थरों से बने ऐतिहासिक स्मारकों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यहां की हवेलियां, शाही किले, झीलें, हवा महल आदि पर्यटकों को अपनी ओर बार-बार आकर्षित करते हैं, जिसे देखने हैं लाखों सैलानी प्रतिवर्ष यहां आते हैं। यदि आप भी जयपुर आए हैं और कोई धर्मशाला में ठहरने की सोच रहे हैं, तो पोस्ट आपके बड़े काम में आने वाली है।

Raj Jat Samaj Sansthan–राजस्थान जाट समाज संस्थान धर्मशाला

राजस्थान जाट समाज संस्थान की स्थापना जयपुर की जाट सेवा समिति के माध्यम से की गई थी, जिसका उद्देश्य यहां आने वाले अतिथियों को जयपुर की बेस्ट सुविधाओं को उपलब्ध कराना था। तीन मंजिला इमारत में बनी इस धर्मशाला में आपको ठहरने के लिए एसी रूम, नॉन एसी रूम, पंखे वाले रूम, काॅमन हाॅल जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाती है। धर्मशाला में ठहरने से आपके बजट पर बिल्कुल भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

आसान कीमतों पर ठहरने के लिए आपको रूम के साथ भोजन की सुविधाएं भी मिल जाती है। शहरी इलाके में स्थित होने के कारण आपको पार्किंग में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। बाकि यहां आपको फंक्शन के लिए मैरिज गार्डन भी उपलब्ध हो जाता है, जिसमें आप छोटे-बडे प्रोग्राम आसानी से कर सकते हैं।

यहां के भोजन में आपको राजस्थानी थाली जिसमें प्रमुखतया से दाल, बाटी, चूरमा जो कि यहां के प्रसिद्ध भोजन है वह आपको आसानी से मिल जाएगा। इस धर्मशाला में आपको वेस्टर्न टॉयलेट, नहाने के लिए गर्म पानी का गीजर, शॉवर, जैसी तमाम सुविधाओं के साथ सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री की सुविधा भी आपको मिल जाती है। जाट समाज के किसानों और छात्रों के लिए यहां निशुल्क कमरें उपलब्ध हो जाते हैं। यहां महिलाओं के लिए होस्टल भी बना हुआ है, जिसमें महिलाओं के ठहरने की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं और इसका पूरा स्टाफ महिला कर्मचारियों के हाथ में हीं हैं।

धर्मशाला की दूरी-

बस स्टैंड से दूरी – 5.5 किलोमीटर

रेलवे जंक्शन से दूरी – 4.7 किलोमीटर

जयपुर एयरपोर्ट से दूरी – 18 किलोमीटर

धर्मशाला का पता-

Road No 2, Sector 4, Vidhyadhar nagar, Murlipura Road, Jaipur, Rajasthan, 302012.

(रोड़ नम्बर 2, सेक्टर 4, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा रोड़, जयपुर, राजस्थान, 302012.)

तो दोस्तों यदि आप भी जयपुर के इन ऐतिहासिक धरोहरों को देखने आएं है तो हमारी बताई गई धर्मशाला में ठहरकर हमें कमेंट करके बताइएगा कि आपको इस पोस्ट में क्या पसंद आया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *