दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पालम में ही स्थित है। दिल्ली के दक्षिण क्षेत्र में स्थित यह क्षेत्र दिल्ली की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी में से एक हैं। पालम में पालम मस्जिद, दादा देव मंदिर, वायु सेना संग्रहालय आदि प्रमुख स्थानों में आते हैं। यहां के एयरपोर्ट पर हजारों लाखों यात्री सफर करते हैं, जो देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल हैं। यदि आप भी पालम आएं हैं और धर्मशाला में विश्राम करने का मन बना रहे हैं, तो इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
JAT BHAVAN PALAM- जाट भवन पालम
जाट समाज द्वारा संचालित की जाने वाली यह धर्मशाला आपको विश्राम करने की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है। तीन मंजिला इमारत में बनी यह धर्मशाला यहां आने वाले यात्रियों को कम बजट में अच्छे रूम उपलब्ध करवाती है। यहां आपको एसी रूम, नाॅन एसी रूम, सिंगल बेड और डबल बेड आदि में मिल जाते हैं। यहां का स्टॉफ काफी अच्छा होने के साथ आपके काम में काफी सहयोग करता है।
एक सामान्य और सुंदर भवन में निर्मित धर्मशाला आपको शांति से परिपूर्ण वातावरण प्रदान करती है। यहां के मुख्य मार्ग से काफी नजदीक होने से आप बाजार से शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां आपको ठंड में रजाई, हीटर और गर्म पानी की सुविधा भी मिल जाती है।
स्वच्छता का ध्यान रखने के साथ धर्मशाला में गंदगी फैलाने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। आपको हॉल के कमरे भी ठहरने के लिए मिल जाते हैं, जिनमें साधारण एक बेड के लिए चार्ज ₹70 प्रति व्यक्ति रहता है। भोजन के लिए आपको आसपास काफी सारे ढ़ाबे और भोजनालय मिल जाते हैं, जो आपको शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने के साथ पीने के शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी उपलब्ध कराते हैं। धर्मशाला खुलने का समय सुबह 6 बजे से है, जो रात्रि के लिए निर्धारित 11 बजे यहां का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाता है।
धर्मशाला की दूरी-
पालम बस स्टैंड से दूरी – 1.3 किलोमीटर
पालम रेलवे स्टेशन से दूरी – 1.5 किलोमीटर
इन्दिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से – 8.5 किलोमीटर
धर्मशाला का पता-
Street Number 36, Sadh Nagar, Block C, 60 Foot Road, Munglapuri, Palam Road, Palam Delhi, 110045.
तो दोस्तों यदि आप दिल्ली घुमने आए हैं और पालम के आसपास हीं कहीं मौजूद होकर वहीं ठहरना चाहते हैं तो इस जाट धर्मशाला में आपकी सारी सुविधाएं मिल जाएगी और आप कमेन्ट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.