रोहतक हरियाणा के प्रमुख और पौराणिक स्थल में से एक होने के साथ हरियाणा के दिल के नाम से भी जाना जाता है। यहां के प्रसिद्ध स्थलों में दुर्गा भवन मंदिर, गुरुद्वारा बंगला साहिब, रोहतक जू, भिंडावास झील, स्प्लैश वाटर पार्क, महाम की बावड़ी आदि प्रमुख और प्रसिद्ध स्थल है, जहां हजारों – लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। देश का सबसे पुराना आकाशवाणी केंद्र भी यहीं पर स्थित है। अगर आप भी रोहतक आए हैं और विश्राम करने के लिए आरामदायक जगह ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट आपके बड़े काम आने वाली है।
Jaat Bhawan Rohtak-जाट धर्मशाला रोहतक
जाट समाज की क्रांतिकारी सर छोटू राम जी की जन्मस्थली होने से यहां की धर्मशाला को जाट समाज के अग्रणी धर्मशाला की सूची में पहले नंबर पर रखा जाता है। लाल रंग के मार्बल के पत्थरों से निर्मित इन धर्मशाला की नक्काशी, वास्तुकला व शिल्प कला की एक अद्भुत कलाकृति इसके सौन्दर्य में चार चांद लगा देती है। जब आप पहली नजर में इस धर्मशाला को देखते हैं तो यह धर्मशाला किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं दिखाई देती है।
यहां पर किफायती दरों पर आपको वातानुकूलित कक्ष के साथ अलमारी, दर्पण, हीटर जैसी तमाम वीआईपी सुविधाएं मिल जाती है। प्रत्येक रूम में आपको दो बेड मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप ओर एक्स्ट्रा बेड लेना चाहते हैं तो थोड़े से एक्स्ट्रा चार्ज में आपको यह सुविधाएं भी मिल जाती है। यहां पर आप मेन काउंटर से कमरों की बुकिंग करवा सकते हैं। इस धर्मशाला के सामने खड़े होकर आप फोटोशूट भी करा सकते हैं, इसके लिए यहां पर फोटो प्वाइंट बना हुआ है। अगर छुट्टियों का समय है तो आप धर्मशाला बुकिंग नंबर पर कॉल कर रूम की बुकिंग पहले से ही करवा कर रखें अन्यथा आप को असुविधा होगी।
अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको फ्री ऑफ कॉस्ट में ही रूम की सुविधा मिल जाती है। धर्मशाला की कैंटीन में आपको हाइजेनिक फूड क्वालिटी में उपलब्ध हो जाता है। कैंटिन में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखने के साथ अनुभवी शेफ से भोजन बनावाया जाता हैं।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.