अगर आप भी अजमेर आए हैं और रुकने के लिए जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अजमेर में जैन धर्मशालाएं कहां कहां स्थित है।
Navkashi (Breakfast): 9:00am to 9:00am for AS Per Menu
Lunch: 12:00pm to 1:15pm for 100
Chovihar (Dinner): 5:00pm to 5:00pm for 100
2: SONI JI KI NASIYA JAIN TEMPLE –सोनी जी की नसिया जैन मंदिर
अजमेर रेलवे स्टेशन से 950 मीटर की दूरी पर स्थित सोनी जी की नसिया जैन मंदिर का म्यूजियम अपने आप में आर्किटेक्चर का अद्भुत नमूना है। इस म्यूजियम को अजमेर का स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है। यहां आपको ठहरने के लिए एसी और नॉन एसी रूम मिल जाएंगे, रूम में ही वॉशरूम, गीजर, हीटर जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध है। यहां सिर्फ जैन लोगों की ही ठहरने की अनुमति है तथा भोजन की भी पूरी सुविधा उपलब्ध है।
पता – Prithvi Raj Marg, Dumada, Dargah Bazar, Ajmer, Rajasthan,305001
3: SRI JAIN SWETAMBER KHARTARGACHARY JINDUTTSURI – श्री जैन श्वेतांबर खरतार्गाचार्य जिंदत्तसुरी
अजमेर रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपके ठहरने के लिए उचित व्यवस्था का इंतजाम करती है। यहां आपको एसी और नॉन एसी रूम विद अटैच बाथरूम के साथ मिल जाएंगे। यहां के कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अच्छा होने के साथ में वे सभी तरह से आपकी हेल्प करते हैं। यह एक बहुत ही अच्छी जैन धर्मशाला हैं।
पता – Dadabari Road, Frazor Road, Railway Colony, Pal Bhuchala, Ajmer, Rajasthan, 305001.
4: DIGAMBER JAIN TEMPLE* दिगंबर जैन मंदिर
दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित यह धर्मशाला आपको रहने के लिए अच्छी जगह उपलब्ध कराती है। अगर आप फैमिली के साथ यहां आए हैं तो आपको रुकने के लिए यहां कमरों की फैसिलिटी मिल जाएगी। यहां आपको बाथरूम में गीजर द्वारा गर्म पानी की सुविधा भी मिल जाएगी। जैन भोजन के लिए यहां भोजनालय भी उपलब्ध हैं।
पता – NH 89, Dumada, Dargah Bazar, Ajmer Rajasthan,305001.
5: NARELI GYANODAYA DIGAMBAR JAIN TEMPLE – नरेली ज्ञानोदय दिगंबर जैन मंदिर
अजमेर शहर से 7 किलोमीटर दूर स्थित यह तीर्थ क्षेत्र बहुत ही बड़ा है। यह थोड़ा पहाड़ी इलाके पर स्थित होने से आपको एडवेंचर जैसा प्रतीत होता है। यहां आपको लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं मिलती है, जहां एसी रूम, गीजर,हीटर, लॉकर जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएगी। यह मंदिर का परिसर काफी विशाल है, जहां आपको टहलने की भी अच्छी जगह मिल जाएगी। भोजन के लिए धर्मशाला में ही कैंटीन बना हुआ है जहां आप को भोजन की सुविधा भी मिल जाएगी।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं, हमारे द्वारा दी गयी जानकारियां आपके लिए उपयोगी रहेंगी, और जब भी आप अजमेर घूमने आए तो हमारी बताई गई इन धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.