Donate us
December 22, 2024

Jain Dharamshala In Dwarka Gujarat:द्वारिका में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
Jain Dharamshala in Dwarka- द्वारका में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Jain Dharamshala in Dwarka

गुजरात के समुद्री तटीय क्षेत्र में स्थित श्रीकृष्ण की नगरी द्वारिका अपने भव्य मंदिर की सुन्दरता और समुद्री लहरों के लिए जानी जाती हैं। अगर आप भी द्वारिका घुमने आए हैं, तो हम बताते हैं आपको कि द्वारिका में कहां-कहां जैन धर्मशालाएं स्थित है।

1: KUNVAR BAI JAIN DHARMSHALA & BHOJANSHALA

द्वारका के बीचों बीच स्थित यह धर्मशाला पर्यटकों के ठहरने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। यहां आपको Ac एवं Non Ac रूम के साथ अटैच बाथरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह द्वारिका और जामनगर की एकमात्र जैन धर्मशाला हैं, यहां आपको जैन भोजन आसानी से मिल जाएगा। जामनगर से द्वारका जाने पर यह आपको बीच रास्ते में ही पड़ती है।

पता New Jail Road, Near Pawan Chakki, Jam Nagar, Gujrat, 361005

2: SHRI JAY RANCHHOD GUJRATI DHARMSHALA

समुद्री तट के एकदम निकट स्थित होने से इस धर्मशाला में बहुत सारे पर्यटक ठहरते हैं। यहां आपको पार्किंग के लिए काफी space होने के साथ आपकी गाड़ी की सफाई के लिए भी कर्मचारी है। यह धर्मशाला बहुत हीं किफायती दामों में रूम उपलब्ध करा देती है, जहां आपको गीजर, सीसीटीवी, शुद्ध सात्विक भोजन जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएगी।

पता Dwarka, Gujrat, 363135. (द्वारका, गुजरात, 363135)

3- Rameshwar Bhavan

Address: Jalaram Mandir Road, Near Ramapir Temple, Dev Bhumi Dwarka, Gujarat – 361335

Rooms:

NameInclusionsContribution 
4 Bed AC Room
  • 2 Double Beds
  • Western Type Attached Let-Bath
Rs.5,600.00 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
  • Western Type Attached Let-Bath
Rs.4,480.00 
6 Bed Non AC Room
  • 3 Double Beds
  • Western Type Attached Let-Bath
Rs.5,600.00

4-Shree Mahesh Bhavan-Dwarka

Address: Raneshwar Nagar, Behind Government Godown, Railway Station Road, Dwarka, Gujarat – 361335

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed AC Room
  • Double Bed
  • Western Attached Let-Bath
Starting at Rs.3,500.00* 
2 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Hot Water
  • Western Attached Let-Bath
Starting at Rs.3,000.00*

5: GAYATRI SHANTIVAN

द्वारका बस स्टैंड से 1 किमी और शहर के बीचों-बीच स्थित होने से यहां दिनभर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां के मेस में आपको ब्रेकफास्ट, लंच, डीनर जैसी तमाम सुविधाएं कम दामों में उपलब्ध हो जाएगी। यहां एक रूम में आप 5 लोग रूक सकते हैं, जहां 2+4 बेड आपको मिल जाएंगे।

पता Dwarka, Gujrat, 361335. (द्वारका, गुजरात, 361335)

6: SHRI JALIYAN ATITHI GRUH

द्वारका रेलवे स्टेशन से 750 मीटर और बहुत हीं अच्छी लोकेशन पर स्थित यह धर्मशाला आपको डीलक्स रूम उपलब्ध कराती है। यहां आपको कठियावाड़ी, जैन, गुजराती भोजन मिल जाएगा। पार्किंग के लिए यहां का परिसर काफी बड़ा हैं और टहलने के लिए भी काफी क्षेत्रफल है।

पता Ghan Shyam Nagar, Dwarka, Gujrat, 361335. (घनश्याम नगर, द्वारका, गुजरात, 361335)

तो दोस्तों यदि आप भी श्रीकृष्ण की इस अद्भुत नगरी के दर्शन करने आये हैं, तो हमारी बताई गई धर्मशालाओं में जरूर ठहरिएगा,और हमें कमेन्ट करके बताइएगा कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.