Donate us
December 22, 2024

Jain Dharamshala In Indore:इंदौर में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
इंदौर, मध्यप्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़ा शहर है। ये शहर स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में सबसे स्वच्छ शहर माना गया है। इंदौर में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं
Share the blog

Jain Dharamshala in Indore City –

इंदौर एक प्रसिद्ध और मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। ये शहर स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारत में सबसे स्वच्छ शहर माना गया है। इंदौर में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं,जिन्हें देखने के लिए यात्रियों का आना जाना रोज़ ही लगा रहता है। यहाँ पर जैन धर्म काफी प्रसिद्ध हैं और यहाँ काफी सारे जैन मंदिर भी बने हुए हैं। तो आइये हम देखते हैं कि यहाँ पर कौन कौन सी जैन धर्मशालाएं स्थित है।

1: Nasiya Jain Mandir Dharamshala, Indore

ये धर्मशाला मुराई मोहल्ला, मध्यप्रदेश में स्थित है। यह धर्मशाला इंदौर रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक है। इसीलिए रेल से आने वाले यात्रियों के लिए ये जगह सबसे नजदीक साबित हो सकती है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम है और उसमें नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी है ।यहाँ पर आपको बिल्कुल घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है, इसी के साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। पूरे area में CCTV coverage होने की वजह से ये जगह यात्रियों के लिए बेहद सुरक्षित है। इस धर्मशाला के सामने क्रिश्चियन कॉलेज है। तो दूसरे शहर से आए हुए छात्रों के लिए भी बहुत सुविधाजनक भी है। क्योंकि यह बेहद किफायती है। ।

पताOpp. Christian College, Jawari Bagh Nasiya, Murai Mohalla, Indore, Madhya Pradesh 452001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Deluxe AC Room
  • Double Bed
  • Including One Mattress
  • TV
  • First Floor
Rs.1,500.00 
3 Bed AC Room
  • 3 Single Beds
  • First Floor / Ground Floor
Rs.1,200.00 
3 Bed Cooler Room
  • 3 Single Beds
  • First Floor / Ground Floor
Rs.700.00

2: सुकरात फंड जैन धर्मशाला-Sukrat Fund Jain Dharamshaala

ये धर्मशाला मुराई मोहल्ला, मध्यप्रदेश में स्थित है। यह धर्मशाला इंदौर रेलवे स्टेशन के काफी नजदीक है। इसीलिए रेल से आने वाले यात्रियों के लिए ये जगह सबसे नजदीक साबित हो सकती है। यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। यहाँ पर हर कमरे में अटैच्ड बाथरूम है और उसमें नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा भी है ।यहाँ पर आपको बिल्कुल घर जैसा खाना भी आसानी से मिल जाता है, इसी के साथ साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। पूरे area में CCTV coverage होने की वजह से ये जगह यात्रियों के लिए बेहद सुरक्षित है। इस धर्मशाला के सामने क्रिश्चियन कॉलेज है। तो दूसरे शहर से आए हुए छात्रों के लिए भी बहुत सुविधाजनक भी है। क्योंकि यह बेहद किफायती है। ।

पताOpp. Christian College, Jawari Bagh Nasiya, Murai Mohalla, Indore, Madhya Pradesh 452001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Ac Room
  • Double Bed
Rs.896.00 
3 Bed Ac Room
  • Double Bed
  • Single Bed
Rs.1,008.00

3: श्री रिंगकारगिरी जैन श्वेतांबर तीर्थ-Shri Hrinkargiri Jain Shwetambar Tirth

यह धर्मशाला ऐरोड्रम रोड, इंदौर में स्थित है। पहाड़ी इलाके में बने होने की वजह से यहाँ का मौसम भी बेहद सुहाना है। यहाँ पर नजदीक ही एअरपोर्ट है। धर्मशाला के कमरों में से आपको शाम के समय डूबते हुए सूरज का बेहद मनमोहक बेहद मनमोहक दृश्य देखने को मिलेगा। इसी के साथ यहाँ पर आपको आपकी सुविधा के अनुसार कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं। क्योंकि,यह एक जैन मंदिर है तो यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का खाना मिलता है। यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है। और यदि आप घूमने जा रहे हैं तो आपके घूमने फिरने के लिए यहाँ पर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी मिलती है।

पता – Aerodrum Rd, Indore, Madhya Pradesh 453112

Bhojanshala-

Navkashi (Breakfast): 8:00am to 9:00am for Rs.30

Lunch: 11:00am to 1:30pm for Rs.50

Chovihar (Dinner): 4:30pm to As Per Panchang for Rs.50

4: आदिनाथ जैन मंदिर-Aadinath Jain Temple, Indore

यहाँ धर्मशाला महात्मा गाँधी रोड, इंदौर में स्थित है। यहाँ पर आपको एसी और नॉन एसी कमरे उपलब्ध कराये जाते हैं। यहाँ पर आप आपको नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा और पीने के लिए शुद्ध पानी की सुविधा भी मिलती है। यहाँ पर शुद्ध शाकाहारी बिना लहसुन और प्याज का भोजन मिलता है। इसी के साथ यहाँ पर CCTV coverage और पार्किंग की भी सुविधा अच्छी है। यहाँ पर आसपास घूमने के लिए काफी जगह है। तो यहाँ पर ठहरना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यदि आप आध्यात्मिक है और भगवान में विश्वास रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बेहद अच्छी है।

पता – Mahatma Gandhi Rd, Shakkar Bazar, Maharaja Tukoji Rao Holker Cloth Market, Indore, Madhya Pradesh 452002

दोस्तो, आज हमने इस पोस्ट में इंदौर में बनी हुई सभी जैन धर्मशाला के बारे से जानकारी दी हैं। यदि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।।

Tags:

jain dharamshala in indore

jain temple near indore

jain dharamshala in ratlam

jain dharamshala in ujjain near railway station

jain temple near indore airport

jain dharamshala near indore

jain dharamshala at indore

jain dharamshala indore online booking

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.