गुजरात में स्थित मेहसाणा अपने जैन मंदिरों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। मेहसाणा में 900 साल पुराना सूर्य मंदिर भी स्थित है। यहां नींबू का उत्पादन पूरे भारत में सबसे ज्यादा होता है। बहुचर माता मंदिर का यहां का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भैंसों का मेला लगता है। जैन समाज का सीमांधार स्वामी जैन तीर्थ भी यहीं पर स्थित है। अगर आप भी मेहसाणा घूमने आए हैं और ठहरने के लिए कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो उसकी जानकारी यहां मिल जाएगी।
1- Jain Tirth Dharamshala, Mehsana
Address: National Highway road, P.O. Mehsana – 384 002 Gujarat.
Rooms:
AC Room : Rs. 800
Non AC Room : Rs. 400
Service charges/per room: Rs. 100
BHOJANSHALA-
Navkashi (Breakfast): 9:00am to 9:00am for 50
Lunch: 12:00pm to 1:15pm for 70
Chovihar (Dinner): 5:00pm to 5:00pm for 60
2-SHREE SIMANDHAR SWAMI JAIN TEMPLE–श्री सीमांधार स्वामी जैन मंदिर
श्री सीमांधार स्वामी जैन मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है,जोकि जैन समाज का तीर्थस्थल हैं। यह मेहसाणा रेलवे स्टेशन से 1.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां का मंदिर परिसर काफी विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर आप फैमिली के साथ यहां आए हैं, तो किफायती दामों में आपको रूम की सुविधाएं मिल जाएगी। भोजन के लिए मंदिर परिसर में हीं भोजनशाला संचालित की जाती है, जहां बहुत कम कीमत पर आपको भरपेट भोजन की सुविधा मिल जाएगी। यहां के मंदिर की कलाकृति का नजारा बहुत ही अद्भुत हैं।
अगलोद जैन तीर्थ मेहसाणा से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर मणिभद्रवीर जी का मंदिर स्थित है, जिसमें लाल पत्थरों की काफी अच्छे नक्काशी की गई है। यहां आपको रुकने के लिए रूम की सुविधा उपलब्ध है, जहां आपको एसी, नॉन-एसी रूम के साथ ठंड में हीटर की भी सुविधा मिल जाएगी। यहां सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ गार्ड की भी तैनाती की गई है।
पता – Agnod Road, Mehsana, Agnod, Gujrat, 382870.
4-SHREE GAMBHIRA PARSHWANATH JAIN TIRTH
मेहसाणा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री गंभीर पार्श्वनाथ का बहुत ही विशाल मंदिर बना हुआ है, जो जैन समाज का एक तीर्थ स्थल है। यहां आपको ठहरने के लिए किफायती दामों में रूम की सुविधा मिल जाएगी। पास में ही तालाब भी स्थित है, जहां आपको टहलने और इन्जाॅय करने के लिए अच्छी जगह मिल जाएगी। तीर्थ क्षेत्र में भोजनशाला भी संचालित भी जाती है।
पता – Gambhu, Dist.-Becharaji Taluk, Mehsana, Gujarat, 384121
मेहसाणा से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जैन देरासर बिल्कुल एक प्राकृतिक जगह पर स्थित है, जहां से आपको हिल स्टेशन की अनुभूति होती है। यह आपको रुकने के लिए वातावरण कुलित रूम के साथ अटैच बाथरूम भी मिल जाएगा। रूम में आपको हीटर, फ्रिज, गीजर, अलमारी जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएगी। भोजन के लिए यहां कैंटीन भी बना हुआ है, जहां आपको सात्विक जैन भोजन और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा।
पता – Taranga Road, Taranga, Gujrat, 384325.
तो दोस्तों जब भी आप मेहसाणा आएं, तो हमारी बताई धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें बताना कि हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी।
We, with our blogs, promotes the traveling lifestyle and helps in guiding people about all the aspects of exploring a new place, shaktipeeth, jyortirlinga, foods, temples, etc.