Donate us
December 5, 2024

Jain Dharamshala In Mehsana:मेहसाणा में जैन धर्मशाला और भोजनशाला

0
भारत के गुजरात में स्थित मेहसाणा अपने जैन मंदिरों के लिए पूरे भारत देश में प्रसिद्ध हैं। अहमदाबाद से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहसाणा में 900 साल पुराना सूर्य मंदिर भी स्थित है। यहां नींबू का उत्पादन पूरे भारत में सबसे ज्यादा होता है। बहुचर माता मंदिर का यहां का प्रसिद्ध मंदिर है
Share the blog

Mehsana Jain Dharamshala-

गुजरात में स्थित मेहसाणा अपने जैन मंदिरों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। मेहसाणा में 900 साल पुराना सूर्य मंदिर भी स्थित है। यहां नींबू का उत्पादन पूरे भारत में सबसे ज्यादा होता है। बहुचर माता मंदिर का यहां का प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भैंसों का मेला लगता है। जैन समाज का सीमांधार स्वामी जैन तीर्थ भी यहीं पर स्थित है। अगर आप भी मेहसाणा घूमने आए हैं और ठहरने के लिए कोई जैन धर्मशाला ढूंढ रहे हैं, तो उसकी जानकारी यहां मिल जाएगी।

1- Jain Tirth Dharamshala, Mehsana

Address: National Highway road, P.O. Mehsana – 384 002 Gujarat.

Rooms:

AC Room : Rs. 800

Non AC Room : Rs. 400

Service charges/per room: Rs. 100

BHOJANSHALA-

Navkashi (Breakfast): 9:00am to 9:00am for 50

Lunch: 12:00pm to 1:15pm for 70

Chovihar (Dinner): 5:00pm to 5:00pm for 60

2-SHREE SIMANDHAR SWAMI JAIN TEMPLE–श्री सीमांधार स्वामी जैन मंदिर

श्री सीमांधार स्वामी जैन मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है,जोकि जैन समाज का तीर्थस्थल हैं। यह मेहसाणा रेलवे स्टेशन से 1.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां का मंदिर परिसर काफी विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। अगर आप फैमिली के साथ यहां आए हैं, तो किफायती दामों में आपको रूम की सुविधाएं मिल जाएगी। भोजन के लिए मंदिर परिसर में हीं भोजनशाला संचालित की जाती है, जहां बहुत कम कीमत पर आपको भरपेट भोजन की सुविधा मिल जाएगी। यहां के मंदिर की कलाकृति का नजारा बहुत ही अद्भुत हैं।

पता Ahemdabad-Palanpur Highway Road,Ashapuri Society, Manglaytan, Society, Mehsana, Gujrat, 384002.

3- AGLOD JAIN TIRTH – अगलोद जैन तीर्थ

अगलोद जैन तीर्थ मेहसाणा से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर मणिभद्रवीर जी का मंदिर स्थित है, जिसमें लाल पत्थरों की काफी अच्छे नक्काशी की गई है। यहां आपको रुकने के लिए रूम की सुविधा उपलब्ध है, जहां आपको एसी, नॉन-एसी रूम के साथ ठंड में हीटर की भी सुविधा मिल जाएगी। यहां सम्पूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे के साथ गार्ड की भी तैनाती की गई है।

पता Agnod Road, Mehsana, Agnod, Gujrat, 382870.

4-SHREE GAMBHIRA PARSHWANATH JAIN TIRTH

मेहसाणा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री गंभीर पार्श्वनाथ का बहुत ही विशाल मंदिर बना हुआ है, जो जैन समाज का एक तीर्थ स्थल है। यहां आपको ठहरने के लिए किफायती दामों में रूम की सुविधा मिल जाएगी। पास में ही तालाब भी स्थित है, जहां आपको टहलने और इन्जाॅय करने के लिए अच्छी जगह मिल जाएगी। तीर्थ क्षेत्र में भोजनशाला भी संचालित भी जाती है।

पता Gambhu, Dist.-Becharaji Taluk, Mehsana, Gujarat, 384121

5-SHRI AJITNATH BHAGWAN SWETAMBER JAIN DERASAR TARANGA

मेहसाणा से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जैन देरासर बिल्कुल एक प्राकृतिक जगह पर स्थित है, जहां से आपको हिल स्टेशन की अनुभूति होती है। यह आपको रुकने के लिए वातावरण कुलित रूम के साथ अटैच बाथरूम भी मिल जाएगा। रूम में आपको हीटर, फ्रिज, गीजर, अलमारी जैसी तमाम सुविधाएं मिल जाएगी। भोजन के लिए यहां कैंटीन भी बना हुआ है, जहां आपको सात्विक जैन भोजन और शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा।

पता Taranga Road, Taranga, Gujrat, 384325.

तो दोस्तों जब भी आप मेहसाणा आएं, तो हमारी बताई धर्मशाला में जरूर ठहरिएगा और हमें बताना कि हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.