Donate us
December 21, 2024

Jain Dharamshala In Ooty:ऊटी में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी

0
Jain dharamshala in ooty- ऊटी में स्थित जैन धर्मशालाओ की जानकारी
Share the blog

Ooty jain dharamshala

तमिलनाडु में स्थित ऊटी में स्थित जैन धर्मशालाओ की संपूर्ण जानकारी ऊटी अपनी पर्वतीय श्रृंखलाओं के साथ हनीमून प्लेस होने के साथ ही यह अपने पर्वतों, झरनों, नदियों के कारण पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ हिल स्टेशन भी है। यदि आप भी ऊटी की इन हसीन वादियों का लुत्फ उठाने आएं हैं, तो ऊटी में आपके ठहरने के लिए जैन धर्मशालाएं भी हैं, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैं।

1-SHRI VASUPUJYA SWAMI SWETAMBER MANDIR

श्री वासुपुज्य स्वामी श्वेतांबर मंदिर

ऊटी रेलवे स्टेशन से 550 मीटर की दूरी पर स्थित यह धर्मशाला आपको ठहरने के लिए साफ-सुथरे रूम उपलब्ध कराती है। यहां आपको AC,Non AC रूम की सुविधा के साथ भोजनशाला में भोजन की सुविधा भी मिल जाएगी। यहां रूम में आपको टेलीफोन, सामान रखने के लिए अलमारी और लाॅकर जैसी सुविधाएं मिल जाएगी।

पता Upper Bazar, Ooty, Tamilnadu, 643001

2- Hotel Maneck - Ooty

Address: Door No. 205, 283, Main Bazaar Road, near Jain Temple, Upper Bazar, Ooty, Tamil Nadu – 643001

Rooms:

NameInclusionsContribution 
2 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.1,680.00 
2 Bed Non AC Room (Saturday-Monday)
  • Double Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.2,464.00 
3 Bed Non AC Room
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.2,800.00 
3 Bed Non AC Room (Saturday-Monday)
  • Double Bed
  • Single Bed
  • Western Attached Let-Bath
Rs.3,360.00 
4 Bed Non AC Room
  • 2 Double Beds
  • Western Attached Let-Bath
Rs.3,360.00 
4 Bed Non AC Room (Saturday-Monday)
  • 2 Double Beds
  • Western Attached Let-Bath
Rs.3,920.00

2- JAIN TEMPLE AND DADAWADI – जैन मंदिर और दादावाड़ी

रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर दूर स्थित यह लग्जरी धर्मशाला आपको किसी होटल की याद दिला देती है। यहां आपको AC, Non Ac रूम, RO का पानी, पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ भोजन के लिए कैंटीन भी मिल जाएगा, जहां आपको किफायती कीमत में वहां की शाकाहारी क्षेत्रीय डिश मिल जाएगी। गाड़ी पार्किंग का काफी बड़ा एरिया है यहां।

पता Balaclava, Coonoor, Tamilnadu, 643102.

3- SHRI VASUPUJYA SWAMI JAIN BHOJANSHALA – श्री वासुपूज्य स्वामी जैन भोजनशाला

श्री वासुपूज्य स्वामी ट्रस्ट द्वारा संचालित किया इस भोजन शाला में आपको शुद्ध सात्विक जैन भोजन के साथ शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल जाएगी। यह ऊटी की सबसे हाइजेनिक भोजनशाला है,जहां आपको रुकने के लिए कमरे भी उपलब्ध है।

पता Main Bazaar Road, Upper Bazar, Ooty, Tamilnadu, 643001

4- MAHAVEER BHAVAN OOTY – महावीर भवन ऊटी

महावीर भवन ऊटी बस स्टैंड के बिल्कुल नजदीक स्थित है। यहां आपको रूम में 2 बेड ,4 बेड वाले रूम, बाथरूम में गीजर, सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं मिल जाएगी, साथ हीं यहां भोजनालय भी स्थित है, जहां आपको सात्विक जैन भजन मिल जाएगा।

पता –  Temple Lower Bazar Road, Neam Bus Stand, Upper Bazar, Ooty, Tamilnadu, 643001.

तो दोस्तों यदि आप भी ऊटी की इन मनमोहक और‌ शांति से भरपूर खुबसूरत वादियों में घूमने आए हैं, तो हमारी बताई गई इन धर्मशाला में जरूर रूकिएगा, और हमें बताइएगा, कि हमारी पोस्ट कैसी लगी आपको।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.